भारत-यूक्रेन के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर, कृषि से लेकर चिकित्सा क्षेत्रों में देंगे सहयोग
भारत और यूक्रेन के बीच शुक्रवार को 4 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच हुई वार्ता के बाद किए गए। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि इन समझौतों भारत और यूक्रेन के बीच कृषि, खाद्य उद्योग, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता के क्षेत्रों में सहयोग सुनिश्चित होगा। मैरिंस्की पैलेस में करीब 3 घंटे बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से यूक्रेन-रूस युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर भी बात की।
युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी
जेलेंस्की और मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया। यहां उन्होंने यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों के मेमोरियल पर डॉल भी रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कोई भी जंग बच्चों के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी होती है। मैं जंग में मारे गए बच्चों के परिजनों के साथ हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस दुख से लड़ने की शक्ति मिले।'
यूक्रेन को भेंट की गई BHISHM
भारत की ओर से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को सहयोग हित और मैत्री के लिए भारत स्वास्थ्य पहल (BHISHM) क्यूब्स भेंट किए गए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि BHISHM एक अनूठा प्रयास है जो तेजी से लागू करने योग्य तरीके से चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित करेगा। इसमें क्यूब्स होते हैं जिनमें चिकित्सा देखभाल के लिए दवाइयां और उपकरण होते हैं। इस मौके पर दोनों देशों के प्रमुख नेता मौजूद रहे।