अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 'कमजोर याददाश्त और बुजुर्ग' बताये जाने पर भड़के, दी प्रतिक्रिया
अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में राष्ट्रपति जो बाइडन को 'अच्छे इरादे और कमजोर याददाश्त वाला बुजुर्ग व्यक्ति' बताया गया है। इस टिप्पणी पर बाइडन नाराज हो गए हैं। उन्होंने 8 फरवरी की शाम अचानक से एक विशेष प्रेस वार्ता में कहा कि उनकी याददाश्त बिल्कुल सही है। इस दौरान बाइडन बेहद गुस्से में दिखाई दिए। हालांकि, इसी रिपोर्ट में बाइडन को गोपनीय दस्तावेज से जुड़े मामले में बड़ी राहत मिली है।
रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
विशेष वकील रॉबर्ट हूर ने रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रपति को इतनी कमजोर मानसिक क्षमताओं वाला पाया गया था कि उन्हें बराक ओबामा सरकार में अपने उपराष्ट्रपति पद की तारीखें और 2015 में अपने बेटे की कैंसर से मौत की तारीखें तक याद नहीं थीं। बता दें कि इस मामले में पिछले साल अक्टूबर में बाइडन से 5 घंटे तक पूछताछ हुई थी। रिपोर्ट में इसी दौरान की घटनाओं का संदर्भ दिया गया है।
याददाश्त को लेकर क्या बोले बाइडन?
बाइडन ने कहा कि उनकी याददाश्त एक दम सही है। उन्होंने कहा, "मुझे याद नहीं है कि मेरे बेटे की मृत्यु कब हुई, ऐसा कहने की किसी की हिम्मत भी कैसे हुई? मुझे किसी को याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि मेरे बेटे का निधन कब हुआ। मैं नेक इरादे वाला हूं, बुजुर्ग हूं। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। मैं राष्ट्रपति हूं और मैंने इस देश को फिर से अपने पैरों पर खड़ा किया है।"
गोपनीय दस्तावेज मामले में बाइडन पर नहीं चलेगा मुकदमा
रिपोर्ट में बाइडन को बड़ी राहत मिली है। उन पर गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े मामले में कोई आरोप नहीं लगाए जाएंगे। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडन ने अपने उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान गोपनीय दस्तावेजों को जानबूझकर और अनुचित तरीके से अपने पास रखा था। बाइडन ने रिपोर्ट पर कहा, "मैं खुश हूं कि जांचकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि मुझ पर कोई आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए।"
क्या है मामला?
ये मामला बाइडन के उपराष्ट्रपति कार्यकाल से जुड़ा है। आरोप है कि बाइडन ने इस दौरान अफगानिस्तान से जुड़े कुछ गोपनीय दस्तावेजों को जानबूझकर अपने पास रखा था। इनमें से कुछ दस्तावेज बाइडन के घर में स्थित गैराज और कुत्ते के बिस्तर के पास से बरामद भी किए गए थे। बाइडन ने खुद कुछ दस्तावेजों को व्हाइट हाउस को सौंप दिया था। बाइडन का कहना है कि उन्हें इन दस्तावेजों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों से पहले बाइडन का स्वास्थ्य और उम्र मुद्दा बनी हुई है। बाइडन कई बार चलते हुए लड़खड़ाए हैं, जिस पर विरोधी उनकी आलोचना करते हैं। हाल ही में एक प्रेस वार्ता में बाइडन हमास का नाम भूल गए और 'विपक्षी आंदोलन' शब्द का इस्तेमाल किया। कल की प्रेस वार्ता में भी बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी को गलती से मेक्सिको का राष्ट्रपति बोल दिया था।