अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: साउथ कैरोलिना प्राइमरी चुनाव में जो बाइडन की जीत, 96 प्रतिशत वोट मिले
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण कैरोलिना के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने मिनेसोटा प्रतिनिधि डीन फिलिप्स और लेखक मैरिएन विलियमसन को भारी अंतर से हराया। बाइडन को कुल वोटों के 96 प्रतिशत वोट मिले। राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस जीत को बाइडन के लिए अहम माना जा रहा है। बता दें कि ये चुनाव डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया के तहत कराए गए थे।
अश्वेत मतदाताओं ने दिया बाइडन का साथ
दक्षिण कैरोलिना की 26 प्रतिशत आबादी अश्वेत है। 2020 में भी यहां के मतदाताओं ने बाइडन को राष्ट्रपति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। तब प्राइमरी चुनावों में बाइडन को 10 में 9 अश्वेत मतदाता ने वोट किया था। डेमोक्रेटिक पार्टी के मुताबिक दक्षिण कैरोलिना में 2020 के मुकाबले इस बार बाइडन को वोट देने वाले अश्वेत मतदाता 13 प्रतिशत बढ़े हैं। दक्षिण कैरोलिना पहला राज्य है, जहां से बाइडन ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया है।
जीत के बाद ट्रंप पर जमकर बरसे बाइडन
बाइडन ने जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हम जहां हैं, उसे देखकर मुझे अच्छा लग रहा है। हम जिस व्यक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं, वह किसी चीज के पक्ष में नहीं हैं और हर चीज के खिलाफ है। ये बात मैं दिल से कह रहा हूं। यह एक बेहूदा प्रचार है, जिसमें मुझे शामिल होना पड़ रहा है। वह व्यक्ति बीती साल के मुकाबले और भी बुरा व्यवहार कर रहा है।"
न्यू हैंपशायर प्राइमरी में भी बाइडन को मिली थी जीत
इससे पहले न्यू हैंपशायर के प्राइमरी चुनावों में भी बाइडन को जीत मिली थी। हालांकि, इन चुनावों में बाइडन खुद खड़े नहीं हुए थे, लेकिन 'राइट-इन' कैंपेन की वजह से वे जीत गए। इसके तहत उम्मीदवारों की सूची में नाम नहीं होने के बावजूद मतदाता एक पर्ची पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम लिखते हैं। जिस उम्मीदवार के नाम की ज्यादा पर्ची होती है, उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है।
दक्षिण कैरोलिना में 24 को रिपब्लिकन के प्राइमरी चुनाव
डेमोक्रेट के बाद अब 24 फरवरी को रिपब्लिकन पार्टी भी दक्षिण कैरोलिना में प्राइमरी चुनाव कराएगी। इसमें ट्रंप और निक्की हेली आमने-सामने होंगे। यहां दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। ये निक्की का गृह राज्य है और वे 2 बार यहां की गवर्नर रह चुकी हैं। हालांकि, सर्वे में ट्रंप निक्की से आगे बताए जा रहे हैं। इसी महीने मिशिगन में प्राइमरी और नेवादा में प्राइमरी और कॉकस चुनाव होना है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 4 चरणों में होता है। पहले चरण में प्राइमरी और कॉकस होते हैं। इसमें पार्टी कार्यकर्ता अपना उम्मीदवार चुनते हैं। इसके बाद पार्टी सम्मेलन होता है। इसमें पार्टी अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाती है। इसी चरण में राष्ट्रपति अपना उपराष्ट्रपति भी चुनता है। तीसरे चरण में मतदाता इलेक्टर चुनते हैं, जो किसी न किसी पार्टी का समर्थक होता है। चौथे चरण में ये इलेक्टर कॉलेज के सदस्य राष्ट्रपति चुनते हैं।