दिल्ली सरकार ने वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों के कार्यालयों में प्रवेश पर लगाई रोक
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैक्सनी को ही एकमात्र उपचार माना जा रहा है। यही कारण है कि सरकार ने जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान की गति को रफ्तार दे दी है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने भी इसकी अहमियत को समझते हुए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को 16 अक्टूबर से कार्यालय में प्रवेश नहीं देने का निर्णय किया है।
DDMA ने जारी किए आदेश
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगवाना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद यानी 16 अक्टूबर से वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों को कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और उनकी अनुपस्थिति को उनकी छुट्टी में समायोजित किया जाएगा।
कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने को लिए दिया एक सप्ताह का समय
मुख्य सचिव विजय देव के हस्ताक्षर वाले इस आदेश में कहा गया है, 'दिल्ली सरकार के सभी विभागों, स्वायत्त निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के मौजूदा दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुसार वैक्सीन की एक खुराक लगवाना आवश्यक है।' आदेश में कहा गया है, 'कर्मचारियों को आदेशों की पालना के लिए 15 अक्टूबर तक का समय दिया जा रहा है।'
विभागाध्यक्षों को सौंपी कर्मचारियों के सत्यापन की जिम्मेदारी
DDMA ने कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का सत्यापन करने की जिम्मेदारी सभी विभागाध्यक्षों को सौंपी है। ऐसे में अब सभी विभागाध्यक्ष आरोग्य सेतु ऐप, कोविन (CoWIN) वेबसाइट के साथ वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र के जरिए कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का सत्यापन करेंगे। इस दौरान वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार कर DDMA को भेजी जाएगी। इसके बाद 16 अक्टूबर से ऐसे कर्मचारियों के कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी।
दिल्ली के 90 प्रतिशत कर्मचारियों को लग चुकी है वैक्सीन
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि हाल के एक सर्वेक्षण सामने आया है कि दिल्ली सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों में 90 प्रतिशत से अधिक को वैक्सीन की एक खुराक लगाई जा चुकी है। ऐसे में इस आदेश से बहुत कम कर्मचारियों पर असर पड़ेगा।
दिल्ली में यह है वैक्सीनेशन की स्थिति
बता दें कि दिल्ली में जारी वैक्सीनेशन अभियान में अभी तक वैक्सीन की 1,87,49,988 खुराकें लगाई जा चुकी है। इनमें 1,24,17,667 को लोगों को पहली और 63,32,321 लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी है। इसी तरह राजधानी में गुरुवार को कुल 90,796 खुराकें लगाई गई थी। इनमें 36,247 लोगों को वैक्सीन की पहली और 54,449 को दूसरी खुराक लगाई गई थी। सरकार के इस निर्णय से अब अभियान में और तेजी आने की संभावना है।
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। गुरुवार को शहर में कोरोना संक्रमण के महज 44 नए मामले सामने आए थे और किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं है। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,097 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 25,088 मरीजों की मौत हो चुकी है और 14,13,626 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या महज 383 है।