अनलॉक 2: कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, बाहरी इलाकों में अतिरिक्त छूट
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इसके तहत कंटेनमेंट जोन में सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा, वहीं बाकी इलाकों में 'अनलॉक 2' के तहत कई कार्रवाईयों की छूट दी जाएगी।
'अनलॉक 1' में बंदी रहीं ज्यादातर पाबंदियां इस चरण में भी जारी रहेंगी और मेट्रो, स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल आदि बंद रहेंगे।
नाइट कर्फ्यू का समय एक घंटा कम करके रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर दिया गया है।
लॉकडाउन
इस तरह रहे लॉकडाउन के पहले पांच चरण
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च को पहली बाद देश में लॉकडाउन लगाया था। लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल तक चला, जिसके बाद इसे पहले 3 मई और फिर 17 मई तक बढ़ा दिया गया।
17 मई-30 जून के बीच चौथा चरण रहा जिसमें ग्रीन जोन में कुछ रियायतें दी गईं।
1 जून से 30 जून तक 'अनलॉक 1' रहा जिसमें कंटेनमेंट जोन को छोड़ बाकी जगहों पर भारी छूट दी गई।
पाबंदियां
31 जुलाई तक ये गतिविधियां रहेंगी बंद
अब 'अनलॉक 2' के तहत लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इसके तहत कंटेनमेंट जोन में कड़ा लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके अलावा मेट्रो, अंतरराष्ट्रीय हवाई सफर, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम आदि बंद रहेंगे।
इसके अलावा बड़ी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक सभाओं पर भी पांबदी जारी रहेगी।
स्कूल-कॉलेज 31 कम से कम 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। सभी प्रतिबंधित गतिविधियों को शुरू करने की तारीख पर बाद में फैसला लिया जाएगा ।
रियायतें
इन गतिविधियों में दी गई छूट
अगर लॉकडाउन में रियायतों की बात करें तो अनलॉक 2 में घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेनों की संख्या को चरणों में बढ़ाया जाएगा।
नाइट कर्फ्यू का समय रात 9 से सुबह पांच बजे तक से घटाकर रात 10 से सुबह पांच बजे तक कर दिया गया है। आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है।
बुजुर्ग लोगों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई है।
अन्य गाइडलाइंस
ऑफिसों के लिए पुरानी गाइडलाइंस रहेंगी जारी
ऑफिसों के लिए पुरानी गाइडलाइंस जारी रहेंगी और जितना संभव हो सके घर से काम करने की सलाह दी गई है। कंपनियों को कर्मचारियों को फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है।
ऑफिस और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छह फुट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
दुकानदारों को भी ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करनी होगी।
जानकारी
शादियों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को आने की इजाजत
शादी और अंतिम संस्कार के लिए पुरानी गाइडलाइंस ही जारी रहेंगी और शादियों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के आने की इजाजत होगी। सार्वजनिक स्थानों पर गुटका और शराब का सेवन और थूकना प्रतिबंधित रहेगा।
स्थिति
देश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,66,840 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 16,893 की मौत हुई है और 3,34,822 ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले कई दिन से 18,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। राज्य में 1,69,883 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 7,610 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
दिल्ली में 2,680 मौत समेत 85,161 मामले सामने आए हैं।