मैक्सिको में एक मां से जन्मे तीन नवजात निकले कोरोना संक्रमित, माता-पिता हैं नेगेटिव
उत्तरी अमेरिका के मैक्सिको में कोरोना वायरस के संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है। वहां का स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस बीच एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। मैक्सिको के उत्तरी प्रांत सैन लुई पोटोसी में गत दिनों एक मां के समय से पहले जन्मे तीन बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चों के माता-पिता कोरोना से संक्रमित नहीं है।
चिकित्सा विशेषज्ञ मामले की जांच में जुटे
HT की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद मैक्सिकों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर नवजात बच्चों में संक्रमण कैसे पहुंचा। राज्य की स्वास्थ्य सचिव मोनिका रांगेल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जन्म के दिन ही ट्रिपलेट (तीनों नवजात बच्चे) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उनके माता-पिता में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। चिकित्सा विशेषज्ञ मामले की जांच में जुटे हैं।
गत 17 जून को हुआ था तीनों बच्चों का जन्म
स्वास्थ्य सचिव रांगेल ने बताया कि सैन लुई पोटोसी प्रांत में गत 17 जून को एक महिला ने 7.5 महीने पर ही एक के बाद एक तीन बच्चों को जन्म दिया था। इनमें एक लड़की और दो लड़के हैं। जन्म के चार घंटे बाद उनकी कोरोना की जांच की तो तीनो संक्रमित मिले। बच्चों की मां में कोरोना के लक्षण थे, लेकिन जांच में वह और उसके पति की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में यह चौंकाने वाली स्थिति है।
संक्रमित होने के बाद भी सामान्य हैं तीनों बच्चों की हालत
स्वास्थ्य सचिव रांगेल ने बताया कि कोरोना संक्रमित तीनों नवजात बच्चों की हालात सामान्य हैं और उनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि यह अध्ययन किया जा रहा है कि नवजात जन्म से पहले संक्रमित हुए या बाद में। हालांकि, यह संभावना जताई जा रही है कि तीनों बच्चे जन्म लेने के बाद ही संक्रमित हुए होंगे। नवजात बच्चों के संक्रमित होने का यह पहला मामला नहीं है, लेकिन चिकित्सा क्षेत्र में यह स्थिति दुर्लभ है।
मैक्सिकों में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
मैक्सिको में कोरोना वायरस के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि वहां वर्तमान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,96,847 हो गई है। इनमें से अब तक 24,324 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां वर्तमान में 23,005 सक्रिय मामले हैं और 1,49,318 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। हालांकि, वहां के अधिकारियों के अनुसार संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है।