भारत सरकार का बड़ा फैसला, टिक-टॉक सहित 59 चाइनीज ऐप पर लगाया बैन
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार टिक-टॉक सहित 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इस सूची में टिक-टॉक के अलावा शेयरइट, UC ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत प्रचलित ऐप शामिल हैं। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज ऐप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए।
सुरक्षा एजेंसियों ने सौंपी थी 52 ऐप की सूची
इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को 52 चाइनीच ऐप की सूची सौंपी थी। जिसमें कहा था कि ये ऐप लोगों का डाटा चुरा रहे हैं। ऐसे में देश और डाटा की सुरक्षा के लिए इन पर बैन लगाया जाना आवाश्यक है। इसके बाद सरकार ने इन ऐप पर शोध कराया तो 59 चाइनीच ऐप सामने आ गए। जिनसे डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ा हुआ था। ऐसे में सरकार ने इन सभी ऐप पर बैन लगा दिया है।
यहां देखें बैन किए गए ऐप की सूची
टिक-टॉक के भारत में हैं 11.90 करोड़ एक्टिव यूजर्स
सरकार द्वारा टिक-टॉक सहित 59 चाइनीच ऐप बैन किए जाने का सबसे ज्यादा असर टिक-टॉक पर पड़ेगा। इसका कारण यह है कि अकेले भारत में टिक-टॉक के 11.90 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। ऐसे में सरकार के इस कदम से चीन को बड़ा झटका लगेगा।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को मिली थी कई शिकायतें
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी कई शिकायतें मिल रही थी। जिसमें कहा जा रहा था कि ये चाइनीज ऐप्स भारतीय संप्रुभता, सुरक्षा और अखंडता पर घातक हमला कर रहे थे। चीन इन ऐप्स के सहारे भारतीय डाटा के साथ छेड़छाड़ कर सकता था। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार को इन ऐप्स की एक लिस्ट तैयार कर पहले ही सौंप दी थी। इसके बाद सरकार ने अपने स्तर पर इन ऐप्स की जानकारी जुटाई थी।
IT एक्ट की इस धारा के तहत लिया निर्णय
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 69A के तहत (प्रोसिजर एंड सेफगार्ड्स फॉर ब्लॉकिंग ऑफ एक्सेस ऑफ इंफॉरमेशन बाई पब्लिक) नियम 2009 और खतरों की आकस्मिक प्रकृति को देखते हुए 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाया है।
ऐप बैन कर भारत ने चीन को दिया कड़ा संदेश
गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों ही देशों की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं। इसी बीच भारत ने यह बड़ा कदम उठाकर साफ कर दिया है कि वह किसी भी स्तर पर चीन के सामने झुकेगा नहीं। केंद्र सरकार ने 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इसमें से कुछ ऐप हर मोबाइल में आपको आसानी से मिल जाएंगे।