कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक नहीं चलेंगी ट्रेनें
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत रेलवे ने 31 मार्च तक मालगाड़ी को छोड़कर सभी ट्रेनें बंद करने का फैसला किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 31 मार्च तक सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस, मेल और प्रीमियम ट्रेनें बंद रहेंगी। जो ट्रेनें 22 मार्च को 4 बजे से पहले रवाना होंगी, केवल वही अपनी यात्राएं पूरी करेंगी।
कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक नहीं चलेंगी ट्रेनें
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत रेलवे ने 31 मार्च तक मालगाड़ी को छोड़कर सभी ट्रेनें बंद करने का फैसला किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 31 मार्च तक सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस, मेल और प्रीमियम ट्रेनें बंद रहेंगी। जो ट्रेनें 22 मार्च को 4 बजे से पहले रवाना होंगी, केवल वही अपनी यात्राएं पूरी करेंगी।
आवश्यक सामानों की पूर्ति के लिए जारी रहेगा मालगाड़ियों का संचालन
रेल मंत्री की तरफ से दी गई जानकारी में लिखा गया है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए मालगाड़ियों का संचालन जारी रहेगा। रद्द हुई सभी ट्रेनों की टिकटों का रिफंड 21 जून तक यात्रियों को भेज दिया जाएगा।
ट्रेन में आया था संक्रमण का मामला
इससे पहले रेलवे ने रविवार को जनता कर्फ्यू के मद्देनजर शनिवार रात से लेकर रविवार रात 10 बजे तक किसी भी स्टेशन से ट्रेन रवाना नहीं करने का फैसला किया था। इसका मतलब यह हुआ कि शनिवार रात से बंद हुई ट्रेनें अब अगले महीने चलाना शुरू होंगी। याद दिला दें कि हाल में ट्रेन के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का मामला सामने आया था। दिल्ली से रामगुंडम जा रही ट्रेन में आठ लोग संक्रमित पाए गए थे।
मुंबई लोकल में सफर नहीं कर पाएंगे आम लोग
रेलवे ने 22 मार्च से आम लोगों के मुंबई लोकल में सफर करने पर रोक लगा दी है। यह पाबंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी। लोकल ट्रेनों में केवल आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने की व्यवस्था से जुड़े लोग ही सफर कर पाएंगे।
सोमवार से संसद नहीं आएंगे तृणमूल के सांसद
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कहा है कि वह सोमवार से अपने सांसदों को संसद नहीं भेजेगी। लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंधोपध्याय और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने एक पत्र लिखकर कहा, 'हमारी मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) चाहती हैं कि संकट की इस घड़ी में नेताओं को अपने क्षेत्रों में रहकर महामारी के खिलाफ जागरुकता फैलानी चाहिए। उन्हें लगता है कि इस समय सांसदों को संसद जाने की बजाय अपने क्षेत्रों में रहना चाहिए।'
सत्र जल्दी समाप्त करने की मांग कर रही विपक्षी पार्टियां
संसद में 3 अप्रैल तक बजट सत्र जारी है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सत्र में शामिल नहीं होने का मन बनाया है। वहीं विपक्षी पार्टियां सोमवार को बैठक सत्र को जल्दी समाप्त करने के लिए पत्र सौंपेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने सोमवार को लोकसभा में पास कराने के लिए वित्त विधेयक, 2020 को एजेंडे में रखा है। बजट को मंजूरी दिलाने के लिए सरकार के लिए इस विधेयक को पारित कराना जरूरी है।
महाराष्ट्र में धारा 144 लागू
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से सोमवार सुबह तक जनता कर्फ्यू जारी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, "राज्य में इस महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मेरे पास महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। भारत के बाहर से आने वाली किसी भी उड़ान को मुंबई में उतरने नहीं दिया जाएगा।" वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अपने सांसदों को संसद सत्र में भाग लेने दिल्ली नहीं भेजेगी।
केजरीवाल ने की लोगों से घरों में रहने की अपील
भारत में अब तक सात लोगों की मौत
भारत में कोरोना के कारण अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 320 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। महाराष्ट्र इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं। यहां महामारी के कारण दो जानें जा चुकी हैं और 74 लोग इससे संक्रमित हैं। दुनिया की बात की जाए तो यह महामारी 180 से ज्यादा देशों में दो लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है और 13,000 से ज्यादा लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं।
इस खबर को शेयर करें