Page Loader
भारत में स्टेज 2 पर है कोरोना वायरस, जानिये इसका मतलब

भारत में स्टेज 2 पर है कोरोना वायरस, जानिये इसका मतलब

Mar 18, 2020
10:46 am

क्या है खबर?

महामारी बन चुका कोरोना वायरस (COVID-19) दुनिया के 159 देशों में पैर पसार चुका है। अभी तक दुनियाभर में लगभग 1.85 लाख लोग इससे संक्रमित हैं और लगभग 7,500 से ज्यादा लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक इस वायरस के 148 मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में यह महामारी अपने दूसरी स्टेज पर है। आइये, जानते हैं कि इसका मतलब क्या होता है।

जानकारी

अभी तक शुरू नहीं हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में यह महामारी दूसरी स्टेज पर है। इसका कम्युनिटी ट्रांसमिशन (सामुदायिक फैलाव) शुरू नहीं हुआ है। सरकार इसे इसी स्टेज पर रोकने की कोशिश में है।

बयान

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

इस बारे में जानकारी देते हुए ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया, "फिलहाल यह स्टेज 2 में हैं। अभी तक हम कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज 3 में नहीं पहुंचे हैं। उम्मीद करनी चाहिए कि ऐसा न हो। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं कितनी मजबूती से सील करते हैं। सरकार ने इसे लेकर कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो सकता।"

कोरोना वायरस

स्टेज 1 और 2 में क्या होता है?

स्टेज 1- यह स्टेज तब होती है जब प्रभावित देशों से आने वाले लोगों में संक्रमण पाया जाता है। स्टेज 2- यह स्टेज तब होती है जब लोकल ट्रांसमिशन शुरू होता है यानी विदेश से लौटे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके परिजन, रिश्तेदार आदि संक्रमित होना शुरू होते हैं। लोकल ट्रांसमिशन में यह पता होता है कि वायरस कहां से फैल रहा है और उस स्त्रोत के संपर्क में आए लोगों की पहचान आसान होती है।

कोरोना वायरस

स्टेज 3 में क्या होता है?

स्टेज 3- यह स्टेज तब आती है जब कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो जाता है और एक बड़े इलाके के लोग वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन में कोई ऐसा व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देश से लौटा है और न ही वह किसी दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो। इस स्टेज में यह पता नहीं चलता कि कोई व्यक्ति कहां से संक्रमित हो रहा है।

कोरोना वायरस

स्टेज 4 में क्या होता है?

स्टेज 3 के बाद आने वाली स्टेज 4 सबसे खतरनाक है। इटली और स्पेन में फिलहाल यह वायरस स्टेज 3 में है। इटली में 27,000 से ज्यादा और स्पेन में 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्टेज 4 में यह वायरस अपनी सबसे खतरनाक स्टेज में होता है और इसका हल निकाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। चीन में यह वायरस स्टेज 4 में पहुंचा था, जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 82,007 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस

कम्युनिटी ट्रांसमिशन रोकने के लिए उठाए जा रहे ये कदम

भारत में सरकार कोशिश कर रही है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू न हो। इसके लिए 15 अप्रैल तक सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी सील की गई है। साथ ही सरकार ने देशभर में महामारी अधिनियम की धारा-2 लागू कर दी है। इसके अलावा अनेक राज्य सरकारों ने अपने यहां स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर और समारोह आदि बंद कर दिए हैं, जिसमें लोग इकट्ठे होते हैं। ताजमहल समेत कई पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं।

जानकारी

किसी सतह और हवा में घंटो रह सकता है वायरस

कोरोना वायरस किसी भी सतह या हवा में कई घंटो तक जिंदा रह सकता है। अमेरिका में हुई एक नई रिसर्च में यह जानकारी मिली है। यह प्लास्टिक और स्टील पर दो से तीन दिन और गत्ते पर 24 घंटे तक जिंदा रह सकता है।

कोरोना वायरस

वुहान में लगातार दूसरे दिन केवल एक नया मामला

कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था। फिलहाल यहां नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन यह केवल एक नया मामला सामने आया। चीन में मंगलवार को इस घातक वायरस के कारण 11 मौते हुईं, जिसके बाद मरने वालों की कुल तादाद 3,237 पहुंच गई। वहीं अमेरिका के सभी 50 राज्यों में यह वायरस फैल गया है और यहां इसके कारण मरने वालों की संख्या 105 हो गई है।