Page Loader
'हंटर 2' का दमदार ट्रेलर जारी, जैकी श्रॉफ से भिड़ते नजर आए सुनील शेट्टी 

'हंटर 2' का दमदार ट्रेलर जारी, जैकी श्रॉफ से भिड़ते नजर आए सुनील शेट्टी 

Jul 18, 2025
06:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सुनील शेट्टी काफी समय से वेब सीरीज 'हंटर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सीरीज में दोनों एक-दूजे से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। दोनों एक-दूजे से भिड़ते नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'हंटर 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर में जैकी और सुनील के बीच जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिल रही है।

हंटर

कब और कहां देख पाएंगे सीरीज

'हंटर 2' की कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी अचानक तब बदल जाती है जब उसकी बेटी पूजा का अपहरण हो जाता है। इस सीरीज में अनुषा दांडेकर और बरखा बिष्ट भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज के निर्देशन की कमान प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने संभाली है। 'हंटर 2' का प्रीमियर 24 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन MX प्लेयर पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट