कोरोना वायरस से संक्रमित बेटे की जानकारी छिपाने वाली रेलवे अधिकारी को किया निलंबित
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में मचा हुआ है। सभी देशों की सरकार इसको फैलने से रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। भारत सरकार भी हर संक्रमित मरीज पर पैनी नजर रखे हुए है और विदेश से आने वाले प्रत्येक नागरिक को आइसोलेशन में रख रही है। इसी बीच बेंगलुरू में जर्मनी से लौटे अपने कोरोना संक्रमित बेटे की जानकारी छिपाने पर दक्षिण-पश्चिमी रेलवे की एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
18 मार्च को भारत वापस आया था रेलवे अधिकारी का बेटा
दक्षिण-पश्चिमी रेलवे की प्रवक्ता ई विजया ने बताया कि बेंगलुरू में सहायक कार्मिक अधिकारी (यातायात) का 25 वर्षीय बेटा 13 मार्च को जर्मनी से स्पेन होते हुए बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। जांच के बाद उसे घर में एकांत में रखने की सलाह दी गई थी। 18 मार्च को उसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। लेकिन रेलवे अधिकारी ने साजिश रचते हुए प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी।
रेलवे करेगा अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच
दक्षिण-पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे अधिकारी ने अपने बेटे की जानकारी छिपाकर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले अन्य लोगों की जान को खतरे में डाला है और उनके खिलाफ विभागीय जांच बिठाई जाएगी।
अतिथि गृह में रखते हुए दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाला
विजया ने बताया कि रेलवे अधिकारी ने बेटे के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन को इसकी जानकारी देने की जगह उसे बेंगलुरू स्थित अतिथि गृह में छिपा दिया। इससे उन्होंने अपने परिवार के अन्य लोगों को तो संक्रमण से बचा लिया, लेकिन अतिथि गृह में रहने वाले अन्य लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। मामले का खुलासा होने पर उसके बेटे को अब आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जानकारी छिपाने पर आगरा में दर्ज हो चुका है मामला
आपको बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर देश में महामारी अधिनियम-1897 की धारा 2 को लागू कर रखा है। इसके तहत सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले आदेश और उपायों को नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। पिछले दिनों इटली से हनीमून मनाकर लौटी एक महिला के संबंध में जानकारी छिपाने को लेकर आगरा निवासी उसके पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा चुका है। मामले में जांच जारी है।
दुनिया और भारत में ये है कोरोना वायरस की स्थिति
कोरोना सभी देशों को अपने चपेट में लेता जा रहा है। दुनियाभर में इससे 10,062 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह लगभग 2.46 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 206 पहुंच गई है। इनमें 12 नए मरीज शुक्रवार को मिले हैं। वहीं अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक शख्स की मौत हुई है।