कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली में क्या-क्या किया जा रहा है?
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कई नए प्रतिबंधों का ऐलान किया था। केजरीवाल सरकार ने 31 मार्च तक 20 सेे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई थी और सभी ऐसे रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्देश दिया, जिनमें लोग खाना खाते हैं। शुक्रवार को सरकार ने राजधानी के शॉपिंग मॉल बंद करने का भी आदेश दिया है। हालांकि, उनमें राशन, दवा और सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी।
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के लिए 768 बेड
दिल्ली सरकार ने अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए 768 बेड का इंतजाम किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 550 आइसोलेशन बेड का इंतजाम है, जिनमें से 40 पर संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में 95 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 67 पर संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्कूल-कॉलेज, जिम और नाइटक्लब बंद किए गए
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के शुरुआती मामले सामने आने के बाद ही केजरीवाल सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थान, साप्ताहिक बाजार, सिनेमाघर, जिम, नाइटक्लब और स्पा आदि बंद कर दिए थे। इसके अलावा सरकार ने निम्नलिखित ऐलान किए हैं।
दिल्ली में अपनाए जा रहे ये ऐहतियात
बसों, बस स्टैंड और मेट्रो की रोजाना कीटाणुनाशकों से सफाई की जा रही है। घर में क्वारंटीन किए गए लोगों के हाथों पर मुहर लगाई जा रही है। जिन इलाकों में लोगों को क्वारंटीन रखा गया है, उनके पड़ोसियों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को सूचना दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी की गई है। घर पर क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ FIR का प्रावधान किया गया है। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
कुछ और ऐहतियाती कदम
सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मौजूद ICU बेड की उपलब्धता की जानकारी इकट्ठी की जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके। सरकारी इमारतों और दूसरे संस्थानों के दरवाजों पर हैंड सैनिटाइजर रखे गए हैं। हेल्पलाइन नंबरों पर संदिग्ध मामलों की जानकारी देना जरूरी कर दिया गया है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित देशों से लौटा है और उसमें लक्षण दिखते हैं तो उसे ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया गया है।
22 मार्च को बंद रहेगी मेट्रो
22 मार्च को दिल्ली मेट्रो भी बंद रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इसके मद्देनजर DMRC ने 22 मार्च को मेट्रो का संचालन बंद करने का ऐलान किया है। इससे पहले मेट्रो ने यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठने की सलाह दी थी। मेट्रो की एडवायजरी में कहा गया था कि यात्री एक मीटर की दूरी बनाए रखें और बेहद जरूरी न होने पर यात्रा करने से बचें।
दिल्ली में कोरोना वायरस के 16 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस से 16 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से एक विदेशी है। अभी तक इनमें से तीन लोगों का इलाज हो चुका है और एक की मौत हुई है।