Page Loader
प्लैटिनम की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी, 2014 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर
प्लैटिनम की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी (तस्वीर: पिक्साबे)

प्लैटिनम की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी, 2014 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर

Jul 18, 2025
06:57 pm

क्या है खबर?

प्लैटिनम की कीमतों में इस साल बड़ी बढ़त देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक आज बाजार में प्लैटिनम की कीमतें अगस्त, 2014 के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं। हाजिर प्लैटिनम की कीमत 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1,458.80 डॉलर प्रति औंस हो गई। भारत में प्लैटिनम 4,043 रुपये प्रति ग्राम या 40,430 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल शादी की अंगूठियों में ज्यादा होता है, जबकि अन्य आभूषणों में कम होता है।

वजह

कम आपूर्ति बनी कीमतों में उछाल की वजह 

इस साल न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर प्लैटिनम वायदा 60 प्रतिशत तक चढ़ चुका है और जून महीने में ही कीमतों में 28 प्रतिशत की तेजी आई। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से आपूर्ति में कमी के कारण हो रही है। वर्ल्ड प्लैटिनम इन्वेस्टमेंट काउंसिल के अनुसार, लगातार तीसरे साल बाजार में भारी घाटा है। 80 लाख औंस के बाजार में करीब 10 लाख औंस की कमी दर्ज की गई है, जिसे विशेषज्ञ इस साल खत्म होते नहीं देख रहे हैं।

अन्य

दक्षिण अफ्रीका का असर और रीसाइक्लिंग में गिरावट

प्लैटिनम के सबसे बड़े उत्पादक दक्षिण अफ्रीका में खराब मौसम, खदानों की समस्याएं और आपूर्ति बाधाएं उत्पादन पर असर डाल रही हैं। अप्रैल में प्लैटिनम समूह की धातुओं के खनन में 24 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। इसके साथ ही, रीसाइक्लिंग आपूर्ति भी घट रही है और जमीन के ऊपर मौजूद भंडार तेजी से कम हो रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मांग ऐसे ही बनी रही तो यह स्थिति अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी।