Page Loader
तिलोत्तमा शोम की फिल्म 'बक्शो बोंडी' से होगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न  का धमाकेदार आगाज
'बक्शो बोंडी' पहुंचेगी इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tillotamashome)

तिलोत्तमा शोम की फिल्म 'बक्शो बोंडी' से होगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न  का धमाकेदार आगाज

Jul 18, 2025
07:10 pm

क्या है खबर?

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) का उद्घाटन इस साल बांग्ला फिल्म 'बक्शो बोंडी' के साथ किया जाएगा। इस फिल्म में अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने मुख्य भूमिका निभाई है। मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। ऐसे में तिमलोत्तमा समेत फिल्म की पूरी टीम इससे बेहद खुश है। यह IFFM का 16वां संस्करण है, जिसकी शुरुआत 14 अगस्त से हो रही है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

कहानी और किरदार

फिल्म में एक कामकाजी महिला की भूमिका में हैं तिलोत्तमा

इस फिल्म का निर्देशन तनुश्री दास और सौम्यनंद साही ने किया है। फिल्म की कहानी कोलकाता के एक उपनगर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें तिलोत्तमा ने माया नाम की एक कामकाजी महिला की भूमिका निभाई है। अंग्रेजी में इस फिल्म का नाम 'शैडोबॉक्स' है, जिसका सह-निर्माण भारत, फ्रांस, अमेरिका और स्पेन ने मिलकर किया है। इससे पहले 'शैडोबॉक्स' का 75वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी थी।

खुशी

तिलोत्तमा ने जताई खुशी

तिलोत्तमा बोली, "बक्शो बोंडी मेरे दिल के बेहद करीब है। माया का किरदार निभाना खामोशियों को सुनने, छोटे-छोटे कामों में ताकत तलाशने और यह समझने का एक सबक था कि कैसे लचीलापन महिलाओं के जीवन को एक ऐसी दुनिया में आकार देता है, जो अक्सर उन्हें नजरअंदाज कर देती है। बर्लिन के बाद, माया की कहानी मेलबर्न में लाना विशेष अनुभव है, क्योंकि इसमें मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव की महोत्सव निदेशक मीतू की अविश्वसनीय ताकत की भावना झलकती है।"

बयान

महोत्सव की निदेशक ने फिल्म का बताया 'अद्भुत रचना'

महोत्सव निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने फिल्म की तारीफ कर इसे दृश्यात्मक रूप से अद्भुत' रचना बताया है। उन्होंने कहा, "हमें 'बक्शो बोंडी' के साथ IFFM 2025 का उद्घाटन करते हुए गर्व हो रहा है। यह एक ऐसी फिल्म है, जो भारतीय स्वतंत्र सिनेमा की ताकत का उदाहरण पेश करती है। यह फिल्म ऐसे विषयों को छूती है, जो बेहद निजी, लेकिन उन्हें दुनियाभर के दर्शकों को बताया जाना जरूरी है। माया के रूप में तिलोत्तमा का अभिनय असाधारण है।"

लोकप्रियता

अपनी शानदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं तिलाेत्तमा

तिलोत्तमा ने 'लस्ट स्टोरीज 2' से लेकर 'किस्सा', 'ए डेथ इन द गंज', 'सर', 'दिल्ली क्राइम' और 'द नाइट मैनेजर' जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में लीक से हटकर किरदार किए और इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह बनाई है। तिलोत्तमा अपने एक्‍ट‍िंंग करियर में लगातार आगे बढ़ रही हैं। पिछले साल तिलाेत्तता फिल्म ''द फेबल में नजर आई थीं, जिसे दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में दिखाया गया था। मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल भी इसका हिस्सा थे।