
कम किया गया कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच अंतराल, 8 हफ्ते बाद लगेगी दूसरी खुराक
क्या है खबर?
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविड वैक्सीन 'कोविशील्ड' की दो खुराकों के बीच अंतराल को घटाकर 8-16 हफ्ते कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी PTI के सूत्रों के अनुसार, वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने इसकी सिफारिश की है।
अभी कोविशील्ड की खुराकें 12-16 हफ्ते के अंतराल पर दी जा रही हैं। नए फैसले को अभी लागू नहीं किया गया है।
भारत बायोटेक की वैक्सीन 'कोवैक्सिन' की खुराकों के बीच 28 दिन का ही अंतराल रहेगा।
बयान
आठ हफ्ते पर 12-16 हफ्ते जितनी ही एंटीबॉडी पैदा होती हैं- सूत्र
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि NTAGI की ताजा सिफारिश हालिया वैश्विक सबूतों पर आधारित है।
उन्होंने कहा, "इसके अनुसार, जब कोविशील्ड की दूसरी खुराक आठ हफ्ते के बाद दी जाती है तो इससे वैसे ही एंटीबॉडी प्रतिक्रिया पैदा होती है, जैसी 12 से 16 हफ्ते के अंतराल पर देने पर पैदा होती है।"
उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद बाकी बचे छह से सात करोड़ लोगों को जल्दी से कोविशील्ड की दूसरी खुराक लगाई जा सकेगी।
पृष्ठभूमि
दो बार बढ़ाया गया था कोविशील्ड की खुराकों के बीच अंतराल
बता दें कि जनवरी, 2021 में वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत में कोविशील्ड की खुराकों के बीच 28 दिन का अंतराल था।
पहले इसे बढ़ाकर 6-8 सप्ताह किया गया और फिर मई में इसे दूसरी बार बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया गया। इसके पीछे तर्क दिया गया कि इससे वैक्सीन की प्रभावकारिता बढ़ती है।
यह फैसला ऐसे समय लिया गया था जब देश में खुराकों की भारी कमी चल रही थी। फैसले को उस कमी से जोड़कर भी देखा गया था।
स्टडी
स्टडी में आया था सामने- अंतराल बढ़ने पर बढ़ती है प्रभावशीलता
मार्च, 2021 में द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित हुए अध्ययन में बताया गया था कि अगर कोविशील्ड की दोनों खुराकों के बीच 12 सप्ताह का अंतराल रखा जाए तो इसकी प्रभावशीलता 81.3 प्रतिशत होती है।
वहीं अगर दोनों खुराकों के बीच छह सप्ताह से कम का समय होता है तो प्रभावशीलता कम होकर 55.1 प्रतिशत पर पहुंच जाती है।
12 हफ्ते बाद दूसरी खुराक लेने वाले प्रतिभागियों में छह हफ्ते वाले समूह के मुकाबले दोगुनी एंटीबॉडीज भी पाई गईं।
कोरोना वैक्सीनेशन
देश में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
16 जनवरी, 2021 को वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद से इस शनिवार तक देश में कोविड वैक्सीन की 1,81,21,11,675 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
देश में 96,97,85,865 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं 82,05,92,308 लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। 2,17,33,502 लोगों को तीसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
बीते दिन देश में 15,34,444 खुराकें लगाई गईं और बीते कई दिन से वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद कम है।