कोरोना वैक्सीनेशन: दूसरे बूस्टर शॉट की पड़ सकती है जरूरत- डॉ फाउची
अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने संकेत दिया है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ने में वैक्सीन की चौथी खुराक की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति की उम्र और उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर हो सकता है। बुधवार को व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में डॉ फाउची ने कहा कि अमेरिका में लोगों को दूसरे बूस्टर शॉट (कुल चौथी खुराक) की जरूरत हो सकती है।
सैन फ्रांसिस्को में दिया जा रहा दूसरा बूस्टर शॉट
डॉ फाउची से जब चौथी खुराक की जरूरत बताने वाले आंकड़ों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि यह बड़ा मुद्दा है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फिलहाल अमेरिका में 12 साल से अधिक आयुवर्ग को पहला बूस्टर शॉट दिया जा रहा है। वहीं सैन फ्रांसिस्को ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की एक खुराक वाली वैक्सीन लगवा चुके लोगों को दूसरा बूस्टर शॉट लगाने की अनुमति दे दी है।
इजरायल में चल रहा दूसरे बूस्टर शॉट का ट्रायल
इजरायल में अधिक जोखिम का सामना कर रहे लोगों पर दूसरे बूस्टर शॉट के प्रभाव को परखा जा रहा है। प्राथमिक अध्ययन में सामने आया है कि वैक्सीन की चौथी खुराक शरीर में एंटीबॉडी का स्तर बढ़ा देती है, लेकिन यह ओमिक्रॉन को रोकने में काफी नहीं है। शोधकर्ताओं ने बताया कि दूसरा बूस्टर शॉट पहले की तुलना में ज्यादा एंटीबॉडी बनाता है, लेकिन ये ओमिक्रॉन से संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
जारी है वैक्सीन वितरण में असमानता की बहस
दूसरे बूस्टर शॉट की जरूरत के बीच वैक्सीन वितरण में असमानता पर फिर बहस शुरू हो सकती है। दरअसल, कई देशों में अभी तक आबादी के बड़े हिस्से को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी नहीं लग पाई है और कई अमीर देश दूसरा बूस्टर शॉट देने की योजना बना रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी आबादी के बड़े हिस्से के पूर्ण वैक्सीनेट न होने तक बूस्टर शॉट न देने की अपील कर चुका है।
ओमिक्रॉन आने के बाद पांच लाख लोगों की मौत- डॉ फाउची
अमेरिकी राष्ट्रपति के मेडिकल सलाहकार डॉ फाउची ने बताया कि नवंबर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद दुनियाभर में पांच लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि ओमिक्रॉन की पहचान होने के बाद अमेरिका में एक लाख लोगों को संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है और दुनिया के कई अन्य देशों में भी मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है।
दुनियाभर में 40.32 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 40.32 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 57.78 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 7.72 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.12 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। भारत में अब तक 4.25 करोड़ मामले सामने आए हैं और 5.06 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक दुनियाभर में वैक्सीन की 10.3 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं। सबसे अधिक खुराकें देने के मामले में चीन पहले नंबर पर है और यहां 86.8 फीसदी आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है। भारत 1.71 अरब खुराकों के साथ दूसरे स्थान पर है और यहां 15 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। इस मामले में यूरोपीय संघ तीसरे, अमेरिका चौथे और ब्राजील पांचवें स्थान पर है।