
एक टेस्ट मैच में केवल इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं दो बार 150 से अधिक रन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रिकॉर्ड दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। इसके साथ ही गिल एक टेस्ट मैच में दो बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। आइए जरुरी आंकड़े जानते हैं।
#1
पहले एलन बॉर्डर किया था ये कारनामा
साल 1980 में, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर एक टेस्ट मैच में दो बार 150 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने यह कारनामा लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। बॉर्डर ने पहली पारी में 281 गेंदों पर 150* रन बनाए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 407/7 पर पारी घोषित की थी। उन्होंने मैच ड्रॉ होने से पहले दूसरी पारी में भी 184 गेंदों पर 153 रन बनाए थे।
#2
अब गिल ने हासिल की ये उपलब्धि
गिल अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। उन्होंने मैच में कुल 430 रन बनाए, जो टेस्ट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर (कुल 344 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1971) को पीछे छोड़ दिया। गिल टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले केवल गावस्कर और विराट कोहली के बाद तीसरे भारतीय कप्तान भी हैं।