Page Loader
विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट की जीत पर जताई खुशी, सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया 
एजबेस्टन टेस्ट की जीत के बाद कोहली ने जताई खुशी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट की जीत पर जताई खुशी, सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया 

Jul 06, 2025
10:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में इग्लैंड क्रिकेट टीम को 336 रन से हराया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह इस मैदान पर भारतीय टीम की पहली जीत रही। इसके साथ-साथ कप्तान के तौर पर शुभमन गिल ने भी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

पोस्ट 

कोहली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना 

दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, 'एजबेस्टन के मैदान पर भारत की शानदार जीत। निडर भारतीय टीम ने लगातार इंग्लैंड को मुश्किल में डाला। शुभमन ने बल्ले और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस पिच पर जिस तरह से सिराज और आकाश ने गेंदबाजी की, उसके लिए उनका विशेष उल्लेख है।'

ट्विटर पोस्ट

ये है कोहली का पोस्ट

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती भारतीय टीम 

भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल (269), यशस्वी जायसवाल (87) और रविंद्र जडेजा (89) की पारियों की बदौलत 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (106) और जेमी स्मिथ (184) की पारियों की बदौलत 407 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। भारत ने गिल (161) की बदौलत अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की। आखिर में आकाश दीप की घातक गेंदबाजी (6/99) के सामने इंग्लिश टीम 271 रन पर सिमट गई।