
कोरोना: बढ़ते मामलों के बीच किस राज्य में क्या-क्या प्रतिबंध लागू किए गए हैं?
क्या है खबर?
देश के कई राज्य इन दिनों कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं, जिस कारण संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पूरे देश की बात करें तो बीते दिन भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 1.26 लाख नए मामले सामने आए।
इसी बीच कई राज्यों ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए कई पाबंदियां लागू की हैं।
आइये, जानते हैं कि किस राज्य में क्या-क्या प्रतिबंध लागू किए गए हैं।
पाबंदियां
महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र कोरोना महामारी से देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। बीते दिन यहां लगभग 60,000 लोगों को संक्रमित पाया गया था।
हालात काबू में करने के लिए सरकार ने यहां 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है।
राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को बताया कि रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, वहीं वीकेंड पर पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
जानकारी
दिल्ली में भी 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। हालांकि, इसका समय रात के 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक है। नाइट कर्फ्यू में बाहर जाने के लिए लोगों को पास दिखाना होगा।
पाबंदियां
मध्य प्रदेश के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू
मध्य प्रदेश सरकार ने 8 अप्रैल से राज्य के सभी शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू और हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है।
इसके अलावा सरकार ने पूरे छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार रात 8 बजे से अगले सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी किए हैं।
साथ ही अगले तीन महीनों तक राज्य के सभी सरकारी कार्यालय हफ्ते में सिर्फ पांच दिन ही खुलेंगे।
पाबंदियां
पंजाब के सभी जिलों में अब नाइट कर्फ्यू
पंजाब सरकार ने बिगड़ती स्थिति से निपटने के लिए 7 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। पहले केवल 12 जिलों में लगने वाले नाइट कर्फ्यू को अब पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा।
राज्य में आयोजित होने वाली राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
इंडोर कार्यक्रमों में केवल 50 और आउटडोर कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोग हिस्सा ले सकेंगे।
पाबंदियां
राजस्थान और गुजरात में क्या कदम उठाए गए हैं?
गुजरात के 20 शहरों में रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
बुधवार को जारी किया गया यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। इस बीच राजनीतिक और सामाजिक उद्देश्यों से जुटने वाली भीड़ पर भी प्रतिबंध रहेगा।
इसी तरह राजस्थान सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके अलावा राजस्थान में जिम, सिनेमाघर, पहली से नौंवी कक्षा तक स्कूल भी बंद रहेंगे।
नाइट कर्फ्यू
ओडिशा के 10 जिलों में पाबंदियां
ओडिशा सरकार ने सुंदरगढ, बारगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बलांगीर, नौपाड़ा, कालाहांडी, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर समेत 10 जिलों नाइट कर्फ्यू लगाया है। इन जिलों में रात के 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर हर प्रकार की गतिविधि पर रोक रहेगी।
ओडिशा के अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में भी प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। लखनऊ में 16 अप्रैल तक यह आदेश प्रभावी रहेगा।
कोरोना वायरस
देश में संक्रमण के कारण बिगड़ रहे हालात
भारत में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना महामारी के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे के चलते हालात खराब हो रहे हैं।
बीते दिन देशभर में कोरोना के 1,26,789 नए मामले सामने आए और 685 मरीजों की मौत हुई है। महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है। इनमें से 1,66,862 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।