UV लाइट की मदद से यात्री विमानों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं रोबोट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी का असर एयरलाइन इंडस्ट्री पर बुरा पड़ा है और इंडस्ट्री कोविड-19 की वजह से हुए नुकसान से जूझ रही है।
2020 में महामारी तेजी से फैलने के चलते लंबे वक्त तक हवाई उड़ानों पर कई जगह रोक लगा दी गई थी और डर बना हुआ है कि एयरप्लेन्स के जरिए वायरस फैल सकता है।
यात्रा से जुड़ी पाबंदियों के साथ एयरलाइंस सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हैं और एक स्टार्टअप रोबोट्स को इसका हिस्सा बना रहा है।
UV लाइट
रोबोट्स करेंगे एयरप्लेन की सफाई
स्विस कंपनी UVeya ने खास रोबोट्स तैयार किए हैं, जो अल्ट्रा-वॉइलेट लाइट की मदद से एयरक्राफ्ट में मौजूद सभी वायरस मार सकते हैं।
इस तरह रोबोट्स UV लाइट के साथ यात्रियों के बैठने से पहले एयरप्लेन को संक्रमण मुक्त कर देंगे।
हालांकि, एयरक्राफ्ट के इंटीरियर पर UV लाइट का क्या असर पड़ता है, इसकी जांच भी की जा रही है।
फिलहाल, स्विस अरबपति मार्टिन एब्नर की ओनरशिप वाले हेल्वेटिक एयरवेज के विमानों में इसका पायलट ट्रायल किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट
सभी पैमानों की जांच जरूरी
रोबोट्स की मदद से UV लाइट्स स्प्रे करने के लिए उनकी पूरी तरह जांच होना जरूरी है।
UVeya को-फाउंडर जोडोक एलमिंगर ने कहा कि एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर्स को वायरस किलिंग मैकेनिज्म सिस्टम सर्टिफाइ करना होगा और कई बार इस तरह की UV लाइट इस्तेमाल करने का असर एयरक्राफ्ट के इंटीरियर पर क्या पड़ेगा, इसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने भरोसा जताया है कि UV रोबोट्स की मदद से कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचे रहकर हवाई यात्रा की जा सकेगी।
टेस्टिंग
केवल 13 मिनट में संक्रमण मुक्त होगा प्लेन
कंपनी के पास इस वक्त तीन UV स्प्रेइंग रोबोट्स हैं और इनमें से एक को हेल्वेटिक एयरक्राफ्ट में टेस्ट किया गया है।
रोबोट्स की UV लाइट्स एक क्यूरीफिक्स-शेप के फ्रेम में लगी हुई हैं, और एयरक्राफ्ट के इंटीरियर पर सॉफ्ट-ब्लू ग्लो इस लाइट के साथ दिखाई पड़ता है।
UVeya का कहना है कि यह रोबोट सिंगल-आइस्टेड प्ले को 13 मिनट तक में संक्रमण मुक्त कर सकता है और इस प्रक्रिया में ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।
इंतजार
ट्रायल्स खत्म होने का इंतजार
फिलहाल स्टार्ट-अप अपने रोबोट्स का पायलट ट्रायल खत्म होने का इंतजार कर रहा है।
इसके बाद UVeya अपने रोबोट्स का कॉमर्शियल प्रोडक्ट्शन और डिवेलपमेंट्स शुरू कर सकती है।
सभी देशों में यात्री और एयरलाइंस सुरक्षित हवाई यात्रा करना चाहते हैं, ऐसे में UV लाइट स्प्रे करने वाले रोबोट्स की भारी डिमांड देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा UV लाइट से जुड़े दूसरे विकल्प भी एय़रप्लेन्स में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।