प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी खुराक, योग्य लोगों से की वैक्सीनेशन की अपील
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार सुबह कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाई है। उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की दूसरी खुराक लगाई गई।
वैक्सीन लगवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि कोरोना वायरस को हराने के तरीकों में वैक्सीनेशन एक है। उन्होंने सभी योग्य लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने 37 दिनों के अंतराल के बाद दूसरी खुराक लगवाई है।
कोरोना वैक्सीनेशन
प्रधानमंत्री ने 1 मार्च को लगवाई थी पहली खुराक
प्रधानमंत्री मोदी ने 1 मार्च को वैक्सीन की पहली खुराक लगवाकर वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की थी।
1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों और 45 साल से अधिक के उन लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हुई थी, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
इसके बाद सरकार ने 1 अप्रैल से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाते हुए 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को इसमें शामिल कर लिया था।
जानकारी
इन नर्सों ने लगाई वैक्सीन
प्रधानमंत्री मोदी को जिन दो नर्सों ने वैक्सीन की खुराक लगाई उनके नाम पी निवेदा और निशा शर्मा हैं। पुड्डुचेरी की रहने वाली निवेदा प्रधानमंत्री मोदी को पहली खुराक लगाने की प्रक्रिया में भी शामिल थीं।
शुरुआत
देश में 16 जनवरी से हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत
भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी।
इस अभियान मेंं भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देशभर में अब तक वैक्सीन की 9,01,98,673 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 29,79,292 खुराकें लगाई गईं।
सरकार धीरे-धीरे वैक्सीनेशन अभियान का दायरा बढ़ाने की कोशिशों में लगी हुई है।
वैक्सीनेशन
अब कार्यस्थलों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
केंद्र सरकार ने 11 अप्रैल से कार्यस्थलों पर भी वैक्सीनेशन कैंप लगाने का निर्णय किया है।
इस कैंप के लिए ऐसे कार्यस्थलों का चयन किया जाएगा, जहां करीब 100 इच्छुक और पात्र लाभार्थी होंगे। इसकी शुरुआत आगामी 11 अप्रैल से हो सकती है।
इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तैयारी करने के लिए कहा है। हालांकि, इसमें भी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
कोरोना वायरस
देश में बीते दिन सामने आए रिकॉर्ड मामले
भारत में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना महामारी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।
बीते दिन देशभर में कोरोना के 1,26,789 नए मामले सामने आए और 685 मरीजों की मौत हुई है। महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है। इनमें से 1,66,862 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।