अभिनेता गोविंदा हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, हल्के लक्षण आए सामने
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संकेत साफ तौर पर देखने को मिल रहे हैं। आम से लेकर खास हर व्यक्ति को इस महामारी ने प्रभावित किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि मशहूर अभिनेता गोविंदा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अभिनेता के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। गोविंदा अभी होम क्वारंटाइन में हैं और उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण पाए गए हैं।
अभिनेता के स्वास्थ्य पर डॉक्टर कर रहे हैं निगरानी
हाल में गोविंदा की पत्नी सुनीता को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया था। वह कोरोना वायरस से रिकवर हो चुकी हैं। सुनीता ने अपने पति गोविंदा के स्वास्थ्य की ताजा जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि गोविंदा का स्वास्थ्य अभी ठीक है। गोविंदा का परिवार डॉक्टर की सलाह के हिसाब से इस अभिनेता का ख्याल रख रहा है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, गोविंदा में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं।
एहतियात रखने के बावजूद गोविंदा कोरोना वायरस से हुए संक्रमित- प्रवक्ता
सुनीता ने बताया है कि गोविंदा के पॉजिटिव होने के बाद उनके परिवार ने भी कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया है। इस टेस्ट में स्टॉफ समेत परिवार के सभी सदस्यों को कोरोना वायरस से निगेटिव पाया गया है। इसके अलावा अभिनेता के प्रवक्ता ने भी उनके स्वास्थ्य की ताजा जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "बहुत एहतियात रखने के बावजूद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अभिनेता गोविंदा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह अभी होम क्वारंटाइन में हैं।"
हाल में कई कलाकार हुए हैं कोरोना संक्रमित
रविवार को ही दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कुछ दिन पले ही आलिया भट्ट को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आमिर खान और आर माधवन हाल में इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। 'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, मिलिंद, रणवीर शौरी और तारा सुतारिया जैसे कलाकारों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया था।
जानिए देश में कोरोना वायरस के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 470 से अधिक मरीजों की मौत हुई है। यह इस महामारी की शुरुआत से अभी तक एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीजों की संख्या है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 57,074 लोगों को संक्रमित पाया गया है। राज्य में संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण हालात बिगड़ रहे हैं।