
लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 22 रन से हराते हुए सीरीज में फिलहाल 2-1 से बढ़त हासिल की। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। भारतीय टीम से दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक (61*) लगाया। उनके अलावा केएल राहुल ने 39 रन बनाए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के शतक की मदद से पहली पारी में 387 रन बनाए। जवाब में केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय पारी भी 387 रन ही बना सकी। इसके बाद मेजबान टीम ने अपने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने निरंतर विकेट खोए। संकट की घड़ी में जडेजा ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
रूट
जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाया
रूट ने पहली पारी में 104 रन और दूसरी पारी में 40 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 37वां और भारत के खिलाफ 11वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 192 गेंदों में पूरा किया। रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (36) को पीछे छोड़ा। वह अब विश्व के 5वें सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। टेस्ट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा ने लगाए हुए हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
रूट ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
रूट ने इंग्लैंड में खेलते हुए अपने 7,000 टेस्ट रन पूरे किए। वह इंग्लैंड में यह आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। रूट ने भारत के विरुद्ध टेस्ट में 3,000 रन पूरे किए। वह भारत के खिलाफ ये आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना 8वां टेस्ट शतक भी लगाया। रूट ने भारत के खिलाफ सभी प्रारूप को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन भी पूरे किए।
बुमराह
बुमराह ने पहली पारी में लिया 5 विकेट हॉल
बुमराह ने मैच में कुल 7 विकेट (5/74 और 2/38) लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपना 5वां 5 विकेट हॉल लिया। बुमराह का यह विदेशों में (घर से बाहर) कुल 13वां 5 विकेट हॉल रहा। इसके साथ ही वह विदेशों में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कपिल देव (12) को पीछे छोड़ा है।
राहुल
केएल राहुल ने पहली पारी में जड़ा शतक
लॉर्ड्स टेस्ट में राहुल ने 100 और 39 रन के स्कोर किए। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 10वां और मौजूदा सीरीज में दूसरा शतक रहा। इंग्लिश टीम के विरुद्ध राहुल के बल्ले से निकलने वाली यह कुल 5वीं शतकीय पारी रही। वह लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में दिलीप वेंगसरकर हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में 3 शतक लगाए थे।
राहुल
राहुल ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
राहुल लॉर्ड्स में 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने। उनके अलावा विदेशी सलामी बल्लेबाजों में बिल ब्राउन, गॉर्डन ग्रीनिज और ग्रीम स्मिथ भी 2-2 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए इंग्लैंड की धरती पर अपना चौथा शतक लगाया। वह इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक शतक वाले भारतीय हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक कुल 12 मैचों की 24 पारियों में 41.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं।
सुंदर
सुंदर ने दूसरी पारी में लिए 4 विकेट
सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। वह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 4 विकेट लेने वाले केवल तीसरे भारतीय स्पिनर बने हैं। उनसे पहले साल 1971 में बी वेंकटराघवन और 1974 में बिशन सिंह बेदी ने यह कारनामा किया था। ऐसे में सुंदर इस प्रतिष्ठित मैदान पर 51 साल बाद 4 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।
स्मिथ
जेमी स्मिथ ने पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 51 और 8 रन के स्कोर किए। उन्होंने पहली पारी के दौरान टेस्ट में अपने 1,000 रन पूरे किए। उन्होंने 1,000 रन पूरे करने के लिए 1,303 गेंदों का सहारा लिया। वह गेंदों के लिहाज से सबसे तेज ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने। कुल मिलाकर, उन्होंने 13 टेस्ट और 21 पारियों में 1,000 रन पूरे किए। उनके अब 22 पारियों में 55.57 की औसत से 1,056 रन हो गए हैं।
स्टोक्स
स्टोक्स ने हासिल की ये उपलब्धि
स्टोक्स ने भारत के विरुद्ध अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल उनका 50वां शिकार बने। इसके साथ-साथ वह भारतीय टीम के विरुद्ध गेंदबाजी में 50 विकेट के साथ-साथ बल्लेबाजी में 1,000 से अधिक रन बना चुके हैं। वह इस विशेष सूची में शामिल होने वाले विश्व के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले इमराम खान, गैरी सोबर्स और इयान बॉथम ऐसा कर चुके थे।
जडेजा
रविंद्र जडेजा ने दोनों पारियों में लगाए अर्धशतक
रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 131 गेंदों में 72 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया। यह मौजूदा सीरीज में उनका लगातार चौथा अर्धशतक रहा। वह इंग्लैंड में खेलते हुए लगातार 4 स्कोर 50+रन के बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने। उनसे पहले ऋषभ पंत (2021-25) और सौरव गांगुली (2002) ऐसा कर चुके हैं। बता दें कि पंत ने लगातार 5 स्कोर 50+ रन के किए थे।