LOADING...
लॉर्ड्स टेस्ट: रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड खिलाफ जड़ा लगातार चौथा अर्धशतक, हासिल की यह उपलब्धि
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड में जड़ा लगातार चौथा अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

लॉर्ड्स टेस्ट: रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड खिलाफ जड़ा लगातार चौथा अर्धशतक, हासिल की यह उपलब्धि

Jul 14, 2025
09:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के 5वें दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (61*) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 26वां और इंग्लैंड के खिलाफ 10वां अर्धशतक रहा। इसी तरह यह उनका इस सीरीज में लगातार चौथा अर्धशतक भी रहा है। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं मिल पाई। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही जडेजा की पारी और साझेदारी?

भारत को दूसरी पारी में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 71 रन तक 5 झटके लग गए थे। उसके बाद आए जडेजा ने नितीश रेड्डी (13) के साथ 8वें विकेट के लिए 30 रन, जसप्रीत बुमराह (5) के साथ 9वें विकेट के लिए 35 रन और मोहम्मद सिराज (4) के साथ आखिरी विकेट के लिए अहम 23 रन की साझेदारी निभाई, लेकिन जीत नहीं दिखा सके। जडेजा ने 181 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

उपलब्धि

जडेजा ने हासिल की यह खास उपलब्धि

इस अर्धशतकीय पारी के साथ जडेजा भारत के लिए टेस्ट में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस क्रम पर 29 बार 50+ के स्कोर किए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (28) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (38) पहले और कपिल देव (35) दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

उपलब्धि

इंग्लैंड में लगातार 4 या उससे अधिक बार 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय

जडेजा अब इंग्लैंड में लगातार 4 बार 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। ऋषभ पंत पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने साल 2021-25 के बीच लगातार 5 बार यह कारनामा किया है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी 2002 में 4 बार 50+ स्कोर बनाए थे। इसी तरह जडेजा लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले वीनू मांकड़ ने 1952 में ऐसा किया था।

करियर

कैसा रहा है जडेजा का टेस्ट करियर?

जडेजा ने अपना पहला टेस्ट साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 83 मुकाबले खेले हैं और इसकी 156 पारियों में 24.94 की औसत से 326 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 124 पारियों में 36.97 की औसत से 3,697 रन बनाए हैं। इसमें 26 अर्धशतक के साथ 4 शतक भी शामिल है।