
टी-20 त्रिकोणीय सीरीज: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में प्रोटियाज टीम ने 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अब प्रोटियाज टीम का अगला मुकाबला 16 जुलाई को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होगा।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह दर्ज की जीत
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। उसे 55 रन के कुल स्कोर तक 3 अहम झटके लग गए थे। उसके बाद कप्तान सिकंदर रजा (54*) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 141/6 पहुंचा दिया। प्रोटियाज टीम से जॉर्ज लिंडे ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में अफ्रीकी टीम ने रुबिन हरमन (45) और डेवाल्ड ब्रेविस (41) की पारियों से 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
बल्लेबाजी
रजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक
जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान रजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां और प्रोटियाज टीम के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा। वह पारी में 38 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अब 106 टी-20 मैचों में 26.41 की औसत और 136.19 की स्ट्राइक रेट से 2,457 रन हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला है।
प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका ने किया सामूहिक प्रदर्शन?
142 रन का लक्ष्य लेकर उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत भी खराब रही और उसे 38 रन के कुल स्कोर तक 3 झटके लग गए थे। हालांकि, इसके बाद रुबिन और ब्रेविस ने 72 रनों की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 110 पर पहुंचा दिया। यहां ब्रेविस आउट हो गए। इसके बाद कॉर्बिन बॉश ने 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 23 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
गेंदबाजी
ऐसी रही जिम्बाब्वे की गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत को छोड़कर शेष मैच में जिम्बाब्वे की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। टीम के लिए रिचर्ड नगारवा ने 4 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। इसी तरह ट्रेवर ग्वांडू ने 3.1 ओवर में केवल 15 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए। इन दोनों के अलावा अन्य कोई गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया। कप्तान रजा 2.4 ओवर में 24 रन खर्च कर काफी महंगे रहे।