
महाराष्ट्र: नांदेड़ में होला-मोहल्ला रोकने पर भीड़ ने किया पुलिस पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के नांदेड़ में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए होला-मोहल्ला जुलूस निकालने की इजाजत नहीं देना पुलिस को भारी पड़ गया।
सोमवार को तलवारों से लैस सैकड़ों सिखों ने न केवल पुलिस द्वारा गुरुद्वारे के बाहर की गई बेरिकेडिंग को तोड़ दिया, बल्कि पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति पर काबू पाया।
प्रकरण
पुलिस ने नहीं दी थी होला-मोहल्ला जुलूस निकालने की इजाजत
बता दें होला-मोहल्ला सिखों का प्रचलित त्योहार है। यह होली के एक दिन बाद आता है और इसमें सिख अपने मार्शल कौशल का प्रदर्शन करते हैं।
नांदेड़ तख्त सचखंड श्री हज़ूर अभचल नगर साहिब का घर होने के कारण सिखों का प्रमुख तीर्थ स्थल है और यहां हर साल होला-मोहल्ला पर भारी भीड़ जुटती है।
पिछले सप्ताह पुलिस ने कोरोना महामारी को देखते हुए जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी थी और गुरुद्वारा कमेटी को भी सूचना दे दी थी।
हमला
आश्वासन के बाद भी सिखों ने किया उपद्रव- तंबोली
नांदेड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) निसार तंबोली ने बताया कि गुरुद्वारा कमेटी ने आश्वस्त किया था कि वो निर्देशों का पालन करते हुए गुरुद्वारा परिसर में ही कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
उन्होंने बताया कि जब निशान साहिब को शाम 4 बजे गुरुद्वारे पर लाया गया तो कई लोगों ने बहस शुरू कर दी। इस दौरान 300 से अधिक लोग तरवारों सहित बाहर आ गए और बेरिकेडिंग तोड़ दी। उन्होंने पुलिस पर भी हमला किया। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तलवारों से लैस लोग बेरिकेडिंग तोड़ रहे हैं और पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं।
इसके अलावा उपद्रवियों ने कई वाहनों पर हमला करते हुए उन्हें भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। उन्हें नादेड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक पुलिसकर्मी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
कार्रवाई
18 लोगों को गिरफ्तार किया और 410 के खिलाफ दर्ज किया मामला- तंबोली
DIG तंबोली ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 410 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 324 (खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना), 188 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना), 269 (लापरवाही से संक्रमण फैलने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
संक्रमण
महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए हैं और 102 लोगों की मौत हुई है।
इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 27,45,518 पर पहुंच गई है। इनमें से 54,283 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में राज्य में कई पाबंदियां लगाई जा रही है।