तमिलनाडु: चार साल बाद जेल से रिहा हुई शशिकला, अस्पताल में चल रहा है इलाज
आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की सजा काटने वाली ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की पूर्व महासचिव वीके शशिकला बुधवार को सजा पूरी होने पर जेल से रिहा हो गई। शशिकला कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पिछले एक सप्ताह से विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में जेल अधिकारियों ने सुबह अस्पताल पहुंचकर उनकी रिहाई संबंधी प्रक्रिया को पूरा किया और उन्हें जेल से रिहा कर दिया।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया था दोषी
बता दें कि शशिकला तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की करीबी मानी जाती थी। उन पर साल 1991-1996 तक मुख्यमंत्री के रूप में जयललिता के कार्यकाल में 66.65 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति एकत्र करने का आरोप लगा था। मामले में सितंबर 2013 में निचली अदालत ने जयललिता, शशिकला, उनकी भाभी जे इलावरासी और जयललिता के पालक पुत्र वीएन सुधाकरन को दोषी ठहराते हुए उन्हें चार साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई थी।
जयललिता ने मामले को कर्नाटक हाई कोर्ट में दी थी चुनौती
निचली अदालत ने अपने फैसले में जयललिता को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का आदेश देते हुए उन पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इसी तरह अन्य आरोपियों पर 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके बाद जयललिता ने कर्नाटक हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए चारों को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने चारों को माना दोषी
तमिलनाडु सरकार द्वारा कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के बाद मामले में फिर से सुनवाई हुई। इसमें तथ्यों की जांच करने तथा गवाहों के बयान के आधार पर फरवरी 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने चारों को दोषी मानते हुए निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। 5 दिसंबर, 2016 को जयललिता की मौत के चलते उनके खिलाफ आरोप समाप्त कर दिए गए थे। उसके बाद से शशिकला जेल में बंद थी।
शशिकला की हुई जेल से रिहाई
फरवरी 2017 से कर्नाटक में पारापन्ना अग्रहारा की सेंट्रल जेल में सजा काट रही शशिकला की बुधवार को सजा पूरी हो गई। जेल अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में उनकी रिहाई की सभी औचारिकताएं पूरी कर ली गई है। ऐसे में वह जेल से तो रिहा हो गई, लेकिन फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहां से छुट्टी मिलने के बाद ही वह घर लौट सकेंगी। फिलहाल अस्पताल में उनकी हालत सामान्य है।
शशिकला को 21 जनवरी को कराया था अस्पताल में भर्ती
शशिकला के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गत 21 जनवरी को उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती भर्ती कराया गया था। वर्तमान में वहां उनका उपचार चल रहा है। अस्पताल अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दी जाएगी।
शशिकला की रिहाई से समर्थकों में है खुशी की लहर
शशिकला की रिहाई की खबर से उनके समर्थकों में खुशी की लरह छाई हुई है। उनके समर्थकों ने रिहाई की प्रक्रिया पूरी होने से पहले जश्न मनाना शुरू कर दिया और अस्पताल के बाहर जमा हो गए। शशिकला के भतीजे, अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) के संस्थापक और निर्दलीय विधायक टीटीवी दिनाकरन ने कहा कि शशिकला फिलहाल अस्पताल में रहेंगी। डिस्चार्ज कराने का फैसला डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद लिया जाएगा।
शशिकला को पार्टी में वापस लेने की कोई संभावना नहीं- मुख्यमंत्री
इधर, शशिकला की रिहाई के मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने चेन्नई के मरीना बीच पर जयललिता स्मारक का उद्घाटन किया। शशिकला की रिहाई पर उन्होंने कहा कि उन्हें फिर से पार्टी में लिए जाने की कोई संभावना नहीं है।