Page Loader
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सभी VVPAT पर्चियों के EVM से मिलान करने की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सभी VVPAT पर्चियों के EVM से मिलान करने की याचिका

May 21, 2019
03:12 pm

क्या है खबर?

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को VVPAT मशीनों की सभी पर्चियों को EVM से मिलाने की एक नई याचिका को खारिज कर दिया। याचिका को एक "सिरदर्दी" बताते हुए कोर्ट ने कहा कि हम ऐसी याचिकाओं पर बार-बार विचार नहीं करेंगे। इससे पहले 21 विपक्षी पार्टियों ने भी 50 प्रतिशत VVPAT पर्चियों के मिलान की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

कोर्ट ने कहा, देश को अपनी सरकार चुनने दीजिए

चेन्नई के एक संगठन 'टेक ऑफ ऑल' ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की थी कि 23 मई को होने वाली मतगणना में VVPAT की सभी पर्चियों का मिलान EVM से किया जाए। न्यायाधीश अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा, "हम लोगों के उनके प्रतिनिधि चुनने के रास्ते में नहीं आ सकते। देश को अपनी सरकार चुनने दीजिए।"

पुराना मामला

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी 21 विपक्षी दलों की याचिका

बेंच ने याचिका को खारिज करने के लिए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के मामले पर पहले दिए गए आदेश का भी हवाला दिया। मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने 7 मई को 21 विपक्षी दलों की 50 प्रतिशत VVPAT पर्चियों का EVM से मिलान करने की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। इससे पहले उसने चुनाव आयोग को हर विधानसभा क्षेत्र में एक की बजाय 5 मतदान केंद्रों पर VVPAT पर्चियों का मिलान का आदेश दिया था।

अन्य मामला

VVPAT पर चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे विपक्षी दल

विपक्षी दल पिछले कुछ वर्षों से समय-समय पर EVM पर सवाल उठाते रहे हैं। आज भी 21 विपक्षी दलों के प्रतिनिधि EVM ट्रैकिंग और VVPAT के अधिकतम प्रयोग की मांग लेकर चुनाव आयोग के पास जाने वाले हैं। उनकी मांग है कि गिनती के दौरान EVM और VVPAT की गिनती में एक वोट का भी अंतर हो तो उस विधानसभा की पूरी VVPAT की गिनती होनी चाहिए। चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।

डाटा

ये हैं विपक्षी दल के प्रमुख नेता

इस दल का नेतृत्व CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू करेंगे। उनके साथ एचडी कुमारास्वामी, कांग्रेस नेता अहमद पटेल और अभिषेक मनु सिंघवी और तृणमूल कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे। सपा और बसपा को भी जोड़ने की कोशिश है।