आंध्र प्रदेशः चुनाव से पहले सरकार का बड़ा दांव, बेरोजगार युवाओं को देगी कारें
चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी ही एक कोशिश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (TDP) सरकार ने बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं को कार देने का फैसला किया है। सरकार के स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत पहले चरण में तीस युवकों को कार दी जाएंगी। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू खुद ये कारें लाभार्थियों को सौंपेंगे।
मुख्यमंत्री खुद दिखाएंगे हरी झंडी
मुख्यमंत्री नायडू अमरावती में अपने ऑफिस से लाभार्थियों के लिए इन कारों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन कारों की लागत में से Rs. 2 लाख ब्राह्मण कल्याण निगम सब्सिडी के रूप में और लाभार्थी इसका 10 फीसदी हिस्सा देगा। बाकी कीमत के लिए आंध्र प्रदेश ब्राह्मण सहकारी क्रेडिट सोसाइटी लोन देगी, जिसे मासिक किस्तों में चुकाया जा सकेगा। पहले चरण में निगम ने कुल 50 मारुति स्विफ्ट डिजायर टूर कारों को मंजूरी दी है।
चुनाव से पहले बांटे जाएंगे करोड़ों स्मार्टफोन
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी घरों में स्मार्टफोन बांटने की घोषणा की है। इसके तहत राज्य में कुल 1.40 करोड़ स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि जीवन को आसान बनाने के लिए राज्य को 1.4 करोड़ स्मार्टफोन चाहिए। सरकार का कहना है कि इन स्मार्टफोन के जरिए सरकार राज्य के लोगों तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाएगी। अभी चुनाव में काफी समय बचा है ऐसे में देखना होगा कि सरकार और किन-किन योजनाओं से वोटरों को लुभाती हैं।
विशेष राज्य की मांग पर TDP ने तोड़ा था भाजपा से नाता
TDP ने पिछले साल मार्च में विशेष राज्य की मांग पर भाजपा से साथ तोड़ लिया था। पार्टी तेलंगाना में हुए चुनावों में कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी। लोकसभा चुनाव से पहले नायडू कांग्रेस को लेकर महागठबंधन बनाने की कोशिश में है।