साइक्लोन अम्फान: बंगाल में 72 लोगों की मौत, ममता की प्रधानमंत्री से दौरा करने की अपील
क्या है खबर?
दो दशक के सबसे खतरनाकर सुपर साइक्लोन 'अम्फान' ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई है। यह साइक्लोन बुधवार शाम करीब 6 बजे पश्चिम बंगाल के दीघा और हटिया तट से टकराया था।
इसके बाद यहां हुई तेज बारिश और 150-180 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने हाहाकार मचा दिया।
साइक्लोन के कारण पेड़, बिजली के पोल और हजारों कच्चे घर गिर गए। इन सभी घटनाओं में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रभावित
उत्तर और दक्षिण 24 परगना में हुई 35 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि साइक्लोन अम्फान से राज्य में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है।
इनमें दक्षिण-24 परगना में 18, उत्तर-24 परगना में 17, कोलकाता में 15, हावड़ा में सात, नादिया और पूर्वी मिदनापुर में छह-छह और हुगली में दो मौतें हुई हैं। एक की अभी जानकारी आना बाकी है।
उन्होंने कहा कि हसनाबाद-हिंगलगंज क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित रहा और इछामाती नदी के किनारे बसे करीब 60 गांव जलमग्न हो गए।
जानकारी
साइक्लोन के कारण हजारों लोग हुए हुए बेघर
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि साइक्लोन से सैकड़ों गावों के जलमग्न होने के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं। नदी के पानी का स्तर बढ़ने के कारण कैंप भी नहीं लगाए जा पा रहे हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
नुकसान
मुख्यमंत्री ने जताई एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, कोलकाता, पश्चिमी मेदनीपुर, पूर्वी मेदनीपुर आदि जिलों में बहुत नुकसान हुआ है। यहां तक की पूरा दक्षिण बंगाल इससे प्रभावित हुआ है।
संबंधित अधिकारियों को वहां हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
नुकसान का आंकलन करने में तीन से चार दिन का समय लगेगा। मोटे तौर पर राज्य को एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी
मृतकों के परिजनों को 2.5-2.5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि साइक्लोन जनित हादसों में हुई लोगों की मौत का उन्हें बहुत दुख है। सरकार लोगों तक राहत पहुंचाने के पूरे प्रयास कर रही है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2.5-2.5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
सहायता
संकट की घड़ी में केंद्र से वित्तीय सहायता की उम्मीद- बनर्जी
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि उन्हें संकट की इस घड़ी में केंद्र से वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पहले कोरोना महामारी और अब चक्रवात अम्फान के कारण बड़े पैमाने पर खर्च झेलना पड़ा है। ऐसे में राज्य की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है।
संबंधित सभी विभागों को व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की अपील की है।
जानकारी
प्रभावित लोगों के लिए बिजली और पानी की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि साइक्लोन के कारण उत्तर और दक्षिण 24 परगना के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। तालाबों और कुओं का पानी दूषित हो गया है। अधिकारियों को बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए पाबंद किया है।
प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने की स्थिति सामान्य होने की प्रार्थना
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में साइक्लोन अम्फान के कारण हुई तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है।
उन्होंने कहा कि दोनो राज्यों के लोगों ने बड़ी मजबूती से साइक्लोन का सामना किया है। NDRF की टीमें प्रभावित हिस्सों में काम कर रही है। शीर्ष अधिकारी पश्चिम बंगाल सरकार से तालमेल बिठा रहे हैं। प्रभावितों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वह जल्द से जल्द हालात सामान्य होने की प्रार्थना करते हैं।
इंटरनेट सेवा
साइक्लोन के कारण राज्य में बाधित हुई इंटरनेट सेवा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि साइक्लोन अम्फान के कारण राज्य को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।
राज्य में मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट सेवा बाधित हो गई है। इससे नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है।
टेलीकॉम कंपनियों से इंटरनेट सेवा और कनेक्टिविटी को जल्द से जल्द चालू कराने के लिए कहा गया है। लोगों से एक-दूसरे की मदद करने की अपील की गई है। यह बड़ी संकट की घड़ी है।
जानकारी
कमजोर पड़ा सुपर साइक्लोन अम्फान
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 6 घंटों के दौरान साइक्लोन अम्फान 27 किमी प्रति घंटा की गति से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान में साइक्लोन कमजोर पड़ गया है और कोलकाता से करीब 270 किमी दूर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित है।
प्रभाव
बिहार, असम और मेघायल में बारिश होने के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया है कि साइक्लोन अम्फान का प्रभाव अब अन्य राज्यों में भी देखने को मिल सकता है।
विभाग ने कहा कि अगले 12 घंटों में बिहार, असम, मेघालय में हल्की से मध्यम दर्ज के बारिश हो सकती है।
इसके अलावा वहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। असम और मेघालय के पश्चिमी जिले भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की और तेज बारिश हो सकती है।
हवाई सर्वे
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किया प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे
साइक्लोन अम्फान से ओडिशा में भारी तबाही मची है। वहा बारिश और तेज हवाओं के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों लोग बेघर हो गए।
इसको लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हवाई दौरा किया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में NDRF की टीम बचाव कार्यों में जुटी है। लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अधिकारी नजरे बनाए हुए हैं।