पोहा खाने से घुसपैठियों की पहचान कर रहे भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की "कपड़ों से पहचान" करने के बाद अब उनकी पार्टी के एक शीर्ष नेता ने खाने की स्टाइल से अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को पहचाने की बात कही है।
भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि उन्होंने उनके घर काम कर रहे बांग्लादेशी मजदूरों को खाने की स्टाइल से पहचान लिया था क्योंकि वो केवल पोहा खाते थे।
बयान
क्या बोले विजयवर्गीय?
इंदौर में CAA के समर्थन में हुए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "जब हाल में ही मेरे घर में एक कमरे के निर्माण का काम चल रहा था तो कुछ मजदूरों के खाना खाने का स्टाइल मुझे अजीब लगा। वे केवल पोहा खा रहे थे। मैंने उनके सुपरवाइजर से बात की और शक जाहिर किया कि क्या ये बांग्लादेशी हैं। इसके दो दिन बाद सभी मजदूर काम पर आए ही नहीं।"
दावा
विजयवर्गीय का दावा, डेढ़ साल से नजर रखे हुए है बांग्लादेशी आतंकवादी
विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस के पास कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई और केवल लोगों को आगाह करने के लिए इस बारे में बता रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि एक बांग्लादेशी आतंकवादी डेढ़ साल से उन पर नजर रखे हुए है।
उन्होंने कहा, "मैं जब भी बाहर जाता हूं तो मेरे साथ छह सुरक्षाकर्मी चलते हैं, क्योंकि घुसपैठिए देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं। क्या बाहरी लोग जहां आकर ऐसे आतंक मचाएंगे?"
बयान
CAA देशहित में- विजयवर्गीय
CAA का समर्थन करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "अफवाहों से गुमराह मत हो, CAA में देश का हित है। यह कानून वास्तविक शरणार्थियों को नागरिकता देगा और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा घुसपैठियों की पहचान करेगा।"
नागरिकता कानून
क्या है नागरिकता कानून और क्यों हो रहा इसका विरोध?
बता दें कि नागरिकता कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।
31 दिसंबर, 2014 तक इन तीन देशों से भारत आने वाले इन छह धर्मों के लोगों को भारतीय नागरिकता दे दी जाएगी।
मुस्लिमों को इससे बाहर रखने के कारण इसका विरोध हो रहा है और इसे भारतीय के धर्मनिरपेक्ष स्वभाव के खिलाफ बताया जा रहा है।
रैलियां
CAA का मकसद समझाने के लिए देशभर में रैलियां कर रहीं भाजपा
विरोध के बीच लोगों को CAA का मकसद समझाने के लिए भाजपा देशभर में रैलियां औऱ जनसंपर्क कार्यक्रम कर रही है।
बुधवार को ऐसे ही एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान दिया था।
उन्होंने कहा था, "पुरूष रजाई ओढ़कर घर में सो रहे हैं और महिलाओं को चौराहों पर बैठाया जा रहा है।"
उन्होंने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि आजादी के नारों को देशद्रोह माना जाएगा।