
लोकसभा चुनाव: EC ने जारी किए आंकड़े, सबसे अधिक इस पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त
क्या है खबर?
चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार हालिया लोकसभा चुनाव में करीब 86 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
चुनाव में 542 लोकसभा सीटों पर कुल 8,026 उम्मीदवार चुनाव में उतरे थे, जिनमें से 6,897 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
इनमें सबसे अधिक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार रहे।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हालिया लोकसभा चुनाव में कुल 67.4 प्रतिशत मतदान हुआ जो किसी भी लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक है।
जानकारी
चुनाव आयोग ने जारी की रिपोर्ट
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को 'आम चुनाव 2019' नामक रिपोर्ट जारी की जिसमें ये आंकड़े दिए गए हैं। रिपोर्ट में 542 लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट को छोड़ दिया गया है जहां चुनाव रद्द कर दिए गए थे।
रिपोर्ट
हारने वालों में केवल 587 उम्मीदवार बचा सके अपनी जमानत
रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव में हार का सामना करने वाले 7,484 उम्मीदवारों में से केवल 587 अपनी जमानत बचा सके।
अगर पार्टियों की बात करें तो जमानत जब्त उम्मीदवारों की सूची में बसपा शीर्ष पर रही। 383 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बसपा के 345 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
वहीं कांग्रेस के 421 में से 148, CPM के 69 में से 51 और CPI के 49 में से 41 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
डाटा
भाजपा के भी 51 उम्मीदवारों की जब्त हुई जमानत
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 34 में से 14 और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 62 में से 20 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। सबसे अधिक सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी के 51 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई।
पार्टियों का हाल
किस पार्टी को मिले कितने प्रतिशत मत?
रिपोर्ट में सभी पार्टियों का अंतिम मतदान प्रतिशत भी बताया गया है।
कुल 67.4 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें से भाजपा को सबसे अधिक 37.76 प्रतिशत मत हासिल हुए।
दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही और उसे 19.7 प्रतिशत मत हासिल हुए।
TMC को 4.11 प्रतिशत, बसपा को 3.67 प्रतिशत, CPM को 1.77 प्रतिशत, NCP को 1.4 प्रतिशत और CPI को 0.59 प्रतिशत मत हासिल हुए।
रिपोर्ट में केवल राष्ट्रीय पार्टियों को शामिल किया गया है।
मतदान प्रतिशत
महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहा पुरुषों से अधिक
अगर कुल मतदान की बात करें तो महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले थोड़ा अधिक मतदान किया।
जहां 67 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया, वहीं 67.18 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महिलाओं को मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा।
इन राज्यों में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्य भी शामिल हैं। झारखंड में भी महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा।
मतदान प्रतिशत
राज्यों में नागालैंड शीर्ष तो जम्मू-कश्मीर सबसे निचले स्थान पर
अगर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मतदान प्रतिशत की बात करें तो 85.21 प्रतिशत मतदान के साथ लक्षद्वीप इस सूची में शीर्ष पर रहा।
83 प्रतिशत मतदान के साथ नागालैंड दूसरे स्थान पर रहा।
अगर बड़े राज्यों की बात करें तो 81.76 प्रतिशत मतदान के साथ पश्चिम बंगाल सबसे ऊपर रहा।
बिहार में 57.35 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 59.21 प्रतिशत मतदान हुआ।
जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 44.97 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
डाटा
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर सबसे कम मतदान
सीटों के हिसाब से बात करें तो असम की धुबरी सीट पर सबसे अधिक 90.66 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर सबसे कम 8.98 प्रतिशत मतदान हुआ। सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर दो चरणों में चुनाव हुआ था।
लोकसभा चुनाव परिणाम
भाजपा को मिली थीं सबसे अधिक 303 सीटें
बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ी भाजपा ने सबसे अधिक 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
इस धमाकेदार जीत के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने पहले से भी बड़े जनादेश के साथ सत्ता में वापसी का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस मात्र 52 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। खुद कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी खुद अपने गढ़ अमेठी से हार गए थे।