प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 और 35A हटाकर भारत में आतंकवाद का दरवाजा बंद किया- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A भारत में आतंकवाद का दरवाजा था और प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रवेशद्वार को बंद कर दिया है। सरदार पटेल की जयंती के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने कहा, "धारा 370 और 35A देश के अंदर आतंकवाद की एंट्री का गेटवे बनी हुई थी। इस गेटवे को 'रुक जाओ' करके एक फाटक लगाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।"
भारत के एकीकरण के पीछे सरदार पटेल की मेहनत- शाह
देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए शाह ने कहा कि आज जो भारत का नक्शा है उसके पीछे सरदार पटेल की मेहनत है। शाह ने कहा, "सरदार पटेल ने 550 रियासतों का भारत में विलय करा देश का एकीकरण किया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर उनके मन में दुख था। जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय हो गया, लेकिन धारा 370 और 35A की वजह से यह एक समस्या बन गया।"
केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
इससे पहले गृह मंत्रालय ने बुधवार देर रात अधिसूचना जारी कर जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया है। इसके साथ ही देश के दो नए केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आ गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि
देशभर में सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सरदार पटेल की जयंती को केंद्र सरकार राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के सरदार पटेल सरोवर पर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौहपुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और देशवासियों को आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलवाई।
सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दिलाई यह शपथ
"मैं शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल, उनकी दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।"