स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और मुंबई का सोहो हाउस दुनिया की महानतम जगहों की सूची में शामिल
क्या है खबर?
गुजरात के 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' और मुंबई के सोहो हाउस को टाइम मैग्जीन की दुनिया की 100 सबसे महान जगहों की सूची में जगह मिली है।
यह सूची दुनिया के 100 नए और 'अभी जाने लायक' स्थानों का संग्रहण है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देेते हुए बनाया गया था।
इसकी ऊंचाई 182 मीटर है इसके निर्माण में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत आई थी।
जानकारी
सरदार सरोवर बांध पर बना है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
पत्रिका में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में कहा गया है कि यह गुजरात के सरदार सरोवर बांध पर बना है। पर्यटक इसमें चढ़कर आसपास की पहाड़ी श्रृंखला को देख सकते हैं। पत्रिका में सरदार पटेल को दक्षिणपंथी हिंदू राष्ट्रवादियों का आइकन बताया गया है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
चार साल से भी कम समय में तैयार हुआ स्टैच्यू
पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया था।
सरदार पटेल का यह स्टैच्यू नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर दूर स्थित है।
इस स्टैच्यू को 250 इंजीनियर और 3,400 मजदूरों ने मिलकर 3 साल 9 महीने में तैयार किया है।
इस स्टैच्यू की ऊंचाई अमेरिका के 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से दोगुनी है। यह नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित है। यहां जाने के लिए सबसे पास वडोदरा है।
सोहो हाउस
सोहो हाउस की छत से दिखता है अरब सागर
इस सूची में मौजूद दूसरा भारतीय स्थान मुंबई का सोहो हाउस है। यह एक 11 मंजिला इमारत में स्थित है, जिसमें एक लाइब्रेरी, 34 सीटों वाला थियेटर, स्विमिंग पूल और छत पर बार बना है, जहां से अरब सागर दिखता है।
पत्रिका में लिखा है कि राजस्थान के कपड़े, हाथ से बने बेंत के फर्नीचर, साड़ियों से ढ़के लैंपशेड्स और साउथ एशियाई कलाकारों द्वारा बनाए गए 200 आर्ट पीस इस जगह को खास बनाते हैं।
चयन
इस आधार पर हुआ जगहों का चयन
मुंबई का साहो हाउस एशिया की पहली होटल चेन है जो अमेरिका और यूरोप में भी है।
भारत की इन जगहों के अलावा टाइम ने इस सूची में चाड के जाकोउमा नेशनल पार्क, इजिप्ट की लाल सागर पहाड़ी श्रृंखला, वाशिंगटन के न्यूजिइम और न्यूयॉर्क सिटी के द शेड को जगह दी है।
टाइम ने कहा कि इन स्थानों का चयन गुणवत्ता, मौलिकता, स्थिरता, नवाचार और प्रभाव आदि के आधार पर किया गया है।