Page Loader
पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अब तक देखने आए लाखों पर्यटक

पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अब तक देखने आए लाखों पर्यटक

Dec 05, 2018
07:15 pm

क्या है खबर?

अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन किया था। धीरे-धीरे यह स्टैच्यू पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। रोजाना लगभग 30,000 लोग इस स्टैच्यू को देखने के लिए आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्घाटन के बाद पहले महीने में यहां लगभग 2.79 लाख पर्यटक पहुंचे। इस दौरान टिकटों की बिक्री से राज्य को Rs. 6.38 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। यहां रोजाना पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

स्टैच्यू

स्टैच्यू देखने पहुंच रहे हैं VIP लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के मुख्य सचिव जे एन सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में स्टैच्यू देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या रोजाना लगभग 30 हजार के आसपास रही है। बीते सोमवार को अमेरिका के काउंसिल जनरल एडगर्ड केगान इस स्टैच्यू को देखने पहुंचे थे। उन्होंने स्टैच्यू में 153 मीटर की ऊंचाई पर बनी गैलरी से नजारे का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि यह काफी शानदार स्टैच्यू है और मुझे इसे बनाने की वजह जानकर अच्छा लगा।

निर्माण

4 साल से कम समय में बना है स्टैच्यू

सरदार पटेल का यह स्टैच्यू नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर दूर स्थित है। 182 मीटर (लगभग 597 फुट) ऊंचा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है। इसे बनाने में Rs. 2,979 करोड़ की लागत आई थी। इस स्टैच्यू को 250 इंजीनियर और 3,400 मजदूरों ने मिलकर 3 साल 9 महीने में तैयार किया है। बता दें कि सरदार पटेल के इस स्टैच्यू की ऊंचाई अमेरिका के 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से दोगुनी है।

जानकारी

ऐसे पहुंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

यह स्टैच्यू नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित है। यहां जाने के लिए सबसे पास वडोदरा है। यहां एयरपोर्ट और रेलवे की सेवा है। वडोदरा केवड़िया से 89 किलोमीटर दूर है। वडोदरा से सड़क के जरिए केवड़िया पहुंचा जा सकता है।

टिकट

ऑनलाइन बुक कर सकते हैं टिकट

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए टिकट खरीदनी पड़ती है। टिकट की दो कैटेगरी बनाई गई है। अगर आप इसमें बनी गैलरी, म्यूजियम और वैली ऑफ फ्लॉवर में जाना चाहते हैं तो इसके लिए Rs. 350 की टिकट लेनी होगी, वहीं बस यात्रा के लिए Rs. 30 अतिरिक्त देने होंगे। बिना गैलरी में जाए स्टैच्यू देखने के लिए बच्चों की टिकट Rs. 60 और व्यस्कों की टिकट Rs. 120 है। टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है।

जानकारी

कैसे करें टिकट बुक?

अगर आप किसी छुट्टी के दिन स्टैच्यू देखने के लिए आये लोगों की लम्बी कतारों से बचना चाहते हैं तो 'Express Entry' के तहत Rs. 1000 प्रति व्यक्ति देकर टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने के लिए आपको www.soutickets.in पर जाना होगा।