सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के लिए भेजने वाला और ग्रुप एडमिन होगा जिम्मेदार
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सरकार इससे बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील कर रही है।
इसी बीच कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वायरस महामारी को लेकर अफवाहे भी फैला रहे हैं। इससे लोगों में भ्रम फैल रहा है।
इसको रोकने के लिए हरियाणा की पंचकुला जिला पुलिस ने बड़ा निर्णय किया है। यहां फर्जी खबर फैलाने पर ग्रुप एडमिन और भेजने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
एडवाइजरी
पंचकुला पुलिस ने फर्जी खबरों को लेकर जारी की एडवाइजरी
कोरोना महामारी के काल में सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही फर्जी खबरों को रोकने के लिए पंचकुला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
इसके अनुसार फर्जी खबरें या अफवाह धार्मिक समुदायों में हिंसा को बढ़ा सकती है और शांति भंग कर सकती है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फर्जी खबर और अफवाह फैलाने के मामले में ग्रुप एडमिन और भेजने वाले को ही पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बयान
कार्य के लिए बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुपों से वायरल की जा रही फर्जी खबरें
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पंचकुला पुलिस के कहा कि वर्तमान में व्हाट्सऐप जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी तेजी के साथ फर्जी खबरें और अफवाहें वायरल होती देखी गई है।
कई संगठनों ने कार्य के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बना रखे हैं, लेकिन फर्जी खबरों को वायरल करने के लिए इनका भी उपयोग किया गया है।
इससे कई बार क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा हुआ है। इनके लिए ग्रुप एडमिन और भेजने वाला ही जिम्मेदार होगा।
अपील
पंचकुला पुलिस ने की बिना पढ़े मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करने की अपील
पंचकुला पुलिस ने एडवाइजरी में लोगों से इस तरह की फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील करते हुए उन्हें इनसे बचने के उपाय भी बताए हैं।
पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सभी मैसेजों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। ग्रुप पर आए मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसे गहनता से पढ़ना चाहिए और यदि जरूरी नहीं तो उसे फॉरवर्ड करने से बचें। साइबल सेल को पिछले काफी समय से फर्जी खबरों की शिकायतें मिल रही है।
शिकायत
पुलिस ने की फर्जी खबरों की शिकायत करने की अपील
पुलिस ने सोशल मीडिया पर संचालित ग्रुप संचालकों से भी ग्रुप में आने वाली फर्जी खबरों के लिए विभाग की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।
उन्होंने ग्रुप एडमिनों को फर्जी खबरें, नफरत फैलाने वाले मैसेज को प्रसारित नहीं करने, एडमिन द्वारा ही मैसेज भेजने की सेटिंग करने, आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने तथा पुलिस को सूचना देने के लिए भी कहा है। इसी तरह अश्लील और हिंसक सामग्री भी फॉरवर्ड नहीं करने को कहा हैं।
पंजाब
पंजाब में फर्जी खबरों से फैल रहा है भ्रम
बता दें सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाह को लेकर इस समय पंजाब में लोगों में सबसे अधिक भ्रम फैल रहा है।
पंजाब में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि अस्पतालों में कोरोना के उपचार के नाम पर लोगों की किडनी, गुर्दे और अन्य निकाले जा रहे हैं।
इसको लेकर कई गांवों ने अस्पतालों में उपचार नहीं कराने तथा कोरोना की जांच नहीं कराने का फैसला लिया है।