इस राज्य में शिक्षकों के दो हजार से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप पंजाब में शिक्षक के पदों पर भर्ती होने का इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका है। स्कूल एजुकेशन बोर्ड पंजाब ने मास्टर कैडर शिक्षक (MCT) पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही आवेदन करना होगा। पंजाब शिक्षक भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक करें आवेदन
पंजाब शिक्षक भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और अब इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 05 मई, 2020 कर दिया है। बता दें कि स्कूल एजुकेशन बोर्ड पंजाब ने दो हजार से भई अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें हिंदी के लिए 40 पद, सोशल स्टडीज के 52 पद, पंजाबी के 60 पद, गणित के 450 पद, साइंस के 700 पद और अंग्रेजी के 800 पद शामिल हैं।
देनी होगी इतनी फीस
आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फीस देनी होगी। सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, BEd की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। किसी भी विषय के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को सहीं से जांच लें। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर Latest Recruitmnet पर क्लिक करें। इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नई विंडों में Click Here For Register पर क्लिक करें। अब आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, माता का नाम और पिता का नाम आदि विवरण दर्ज करके रजिस्टर करना है। आवेदन में आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कौन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से करें आवेदन
पंजाब शिक्षक भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें। यहां से आवेदन करें।