कोरोना वायरस: 135 देशों के 1.5 लाख लोग संक्रमित, SAARC देशों के साथ बैठक करेंगे मोदी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस (COVID-19) अब तक 135 देशों में पहुंच गया है। इस कारण 5,393 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 1.5 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में इसके 105 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए रणनीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम 5 बजे SAARC देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।
करतारपुर साहिब जाने पर लगी रोक
भारत ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब की यात्रा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन पर अस्थायी रोक लगा दी है। यह आदेश 16 मार्च की आधी रात से अगले आदेश तक जारी रहेगा।
ईरान से 234 नागरिक भारत पहुंचे
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच ईरान में फंसे 234 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी कि इनमें से 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं। इन सभी को जैसलमेर में बने विशेष कैंप में रखा जाएगा। इससे पहले 44 लोगों को शुक्रवार को भारत लाया गया था। वहीं मिलान से भी 218 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान उड़ान भर चुका है। स्वदेश लौट रहे इन लोगों में 211 छात्र हैं।
स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी कोरोना से संक्रमित
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी डोना भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। फिलहाल प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को एकांत में रखा गया है। हालांकि, उनमें अभी तक वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी इससे संक्रमित पाई गई थीं। फ्रांस की एक उपमंत्री ब्रून पॉयरसन को भी संक्रमित पाया गया है। संस्कृति मंत्री फ्रेंक रीस्टर के बाद वायरस की चपेट में आने वालीं वो देश की दूसरी मंत्री हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पिछले सप्ताह दो ऐसे लोगों के संपर्क में आए थे, जो बाद में संक्रमित पाए गए। पहले ट्रंप ने टेस्ट कराने से मना किया, लेकिन जब मीडिया ने इस बारे में बात करना शुरू किया तो शनिवार दोपहर को उनका ब्लड सैंपल लिया गया। उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ट्रंप की बेटी इवांका भी घर से काम कर रही हैं। वो ऑस्ट्रेलिया मंत्री से मिली थीं, जिन्हें बाद में संक्रमित पाया गया।
चीन के बाद इटली सबसे बुरी तरह प्रभावित
चीन इस वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 80,824 मामले सामने आए हैं और 3,189 लोगों की मौत हुई है। इसमें हांगकांग और मकाऊ के आंकड़े शामिल नहीं है। चीन के बाद इस वायरस के सबसे बुरी मार इटली पर पड़ी है। यहां अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 21,157 लोगों में से 1,441 की मौत हो चुकी है। वहीं ईरान में इसके 12,729 मामले सामने आए हैं और 611 लोगों की मौत हुई है।