
कोरोना वायरस: उड़ीसा और पंजाब के बाद महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने भी आगे बढ़ाया लॉकडाउन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को महराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकार ने 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
इससे पहले उड़ीसा और पंजाब सरकार ने भी इसे बढ़ा दिया था।
बता दें कि 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है और केंद्र सरकार राज्यों के साथ इसके बाद की स्थिति पर गहन चर्चा कर रही है। ज्यादातर राज्य लॉकडाउन आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं।
बयान
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकने की लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि 30 अप्रैल तक महाराष्ट्र बंद रहेगा। यदि लोगों ने सहयोग नहीं किया तो इसे और अगे बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य में पहला मामला सामने आए सोमवार को 5 सप्ताह हो जाएंगे। ऐसे में वह कह सकते हैं कि वो कुछ हद तक मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को रोकने में सफल रहे हैं।
उन्होंने लोगों से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का सहयोग करने की अपील की है।
सख्ती
महाराष्ट्र में अब और भी ज्यादा बरती जाएगी सख्ती
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकने कहा कि 15 अप्रैल से लागू होने वाले लॉकडाउन के दूसरे चरण में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पहले की तुलना के अधिक सख्ती बरती जाएगी।
इसके अलावा संक्रमण से दूर रहने वाले क्षेत्रों में थोड़ी राहत प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक संक्रमण है, वहां बिना सख्ती के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई को नहीं जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कृषि व आवश्यक सेवाओं को दूर रखा जाएगा।
जानकारी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बात कही है, वह भी उसके समर्थन में हैं। वह भी चाहती हैं कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। इस दौरान उन्होंने कुछ इलाको में लॉकडाउन में ढील देने के भी संकेत दिए।
स्कूल-कॉलेज
पश्चिम बंगाल में 10 जून तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज
लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों को 10 जून तक बंद रहेंगे।
उन्होंने स्कूल और कॉलेज प्रबंधन को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को खत्म करने के लिए कोलकाता समेत राज्य के अन्य इलाकों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से लॉकडाउन रखा जाएगा। संक्रमण से दूर इलाकों में राहत दी जाएगी।
जानकारी
सबसे पहले उड़ीसा ने की लॉकडाउन आगे बढ़ाने की घोषणा
बता दें कि कोरोना के प्रकोप को थामने के लिए उड़ीसा सरकार ने सबसे पहले गुरुवार को लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा की थीं। उसके अगले ही दिन शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था।
वीडियो कांफ्रेंसिंग
प्रधानमंत्री मोरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात
बता दें कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थीं।
इसमें अधिकतर राज्यों ने बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था।
ऐसे में अब केंद्र सरकार राज्यों के सुझावों पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, अगले लॉकडाउन में ज्यादा छूट देने की बात कही जा रही है।
संक्रमण
महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
वर्तमान में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। यहां अब तक 1,574 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
इसके अलावा 110 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 188 लोग ठीक हो चुके हैं। इसी तरह पश्चिम बंगाल में अब तक 95 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा राज्य में इस वायरस से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 16 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।
जानकारी
भारत में यह कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,035 नए मामलों से देश में संक्रमितों की संख्या 7,447 हो गई है।इसी तरह अब तक 239 लोगों की मौत हो गई। करीब 6,665 लोगों इलाज चल रहा है और 643 को स्वस्थ हो गए।