राज ठाकरे बोले- अभद्रता करने वाले तबलीगी जमात के लोगों को गोली मार देनी चाहिए
लॉकडाउन के बाद दिल्ली में निजामुद्दीन के मरकज में स्थित मस्जिद में धार्मिक समारोह आयोजित कर कोरोना का संक्रमण फैलाने का कारण बने तबलीगी जमात के लोग सरकार और देशवासियों के निशाने पर आ गए हैं। सरकार द्वारा इनकी पहचान कर क्वारंटाइन करने के बाद ये लोग चिकित्साकर्मियों से जमकर अभद्रता भी कर रहे हैं। इसको लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे उनका उपचार बंद कर गोली मारने की बात कही है।
राज ठाकरे ने कही अभद्रता करने वालों को सबक सिखाने की बात
ठाकरे ने कहा कि उन्होंने इस मामले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मरकज में शामिल ऐसे लोगों की बदतमीजी बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है। इसलिए इनका इलाज करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इन्हे गोली मार देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस जानलेवा संकट में पुलिस, नर्स-डॉक्टर देर तक काम कर रहे हैं। यदि इन पर हमला किया जाता है तो उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए।
"देश से बड़ा नहीं है धर्म"
ठाकरे ने कहा कि कोई भी धर्म देश से बड़ा नहीं है। ये लोग कुछ साजिश कर रहे हैं। ये लोगों पर थूक रहे हैं, नर्सों से अभद्रता कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए सार्वजनिक रूप से पीटा जाना चाहिए।
ठाकरे ने दी लॉकडाउन खत्म होने के देख लेने की चेतावनी
राज ठाकरे ने कहा कि थूक लगाकर वायरस फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे घटिया काम करने वाले ध्यान रखें, लॉकडाउन खत्म होने के बाद हम भी उन्हें देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों के लिए एक अलग विभाग बनाया जाना चाहिए या फिर इनका उपचार बंद होना चाहिए। उन्हें लगता है कि ऐसे दिनों मे धर्म देश से भी बड़ा है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बोलना चाहिए।
अश्लील हरकत करने वालों का करना चाहिए वीडियो वायरल
राज ठाकरे ने कहा कि सरकार इनका इलाज करना चाहती है और ये नोट पर थूक लगा रहे हैं। संक्रमण के लिए सब्जियों पर थूक रहे हैं। नर्सों के सामने नंगे घूम रहे हैं। इनका वीडियो बनाकर वायरल करना चाहिए, तब सभी को विश्वास होगा।
लॉकडाउन बढ़ा तो सामने आएंगे गंभीर परिणाम- ठाकरे
राज ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन का गंभीरता से लिया जाना चाहिए। लोगों के सामने राशन सामग्री और फल्-सब्जी की परेशानी खड़ी हो रही है। हालांकि, सरकार व्यवस्था कर रही है, लेकिन यदि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया तो गंभीर परिणाम सामने आएंगे। इससे कारोबार प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि लोगों में लॉकडाउन के आगे बढ़ने पर नौकरी जाने, खाने का संकट पैदा होने तथा बीमारी के और बढ़ने का डर बना हुआ है।
तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग जमकर कर रहे हैं अभद्रता
बता दें कि क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमात के लोग चिकित्साकर्मियों से जमकर अभद्रता कर रहे हैं। गत गुरुवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के रेलवे परिसर में क्वारंटाइन 160 जमात के लोगों ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर थूंकने के साथ अभद्रता की थी। इसी तरह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में क्वारंटाइन जमात के लोगों ने नंगे होकर नर्सों की तरफ अश्लील इशारे किए थे। शनिवार को कानपुर में भी उन्होंने अभद्रता की है।
क्या है तबलीगी जमात से संबंधित मामला?
13 से 15 मार्च के बीच निजामुद्दीन के मरकज स्थित मस्जिद में धार्मिक समारोह हुआ था जिसमें विभिन्न राज्यों और देशों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के बाद कुछ लोग अपने-अपने राज्य वापस लौट गए, वहीं लगभग 2,000 लोग पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए मस्जिद में ही रुके रहे। तभी से इसमें सदस्यों की पहचान करके उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। अब तक 9,000 को क्वारंटाइन किया जा चुका है।
देश में 2,902 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना संक्रमितों की 2,902 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 601 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 68 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 537 है तथा मृतकों की संख्या 26 हो गई है।