Page Loader
महाराष्ट्र: सभी के लिए लोकल ट्रेन सुविधा बहाल करने पर विचार कर रही है सरकार

महाराष्ट्र: सभी के लिए लोकल ट्रेन सुविधा बहाल करने पर विचार कर रही है सरकार

Sep 30, 2020
07:15 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में अभी भी देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां प्रतिदिन हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच अब सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुंबई की 'लाइफ लाइन' मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सुविधा को सभी लोगों के लिए बहाल करने पर विचार कर रही है। राज्य के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह बात कही है।

वर्तमान स्थिति

वर्तमान में कर्मचारियों के लिए ही किया जा रहा है लोकल ट्रेनों का संचालन

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मुंबई में वर्तमान में केवल आवश्यक सेवाओं, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी, राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों, PSU और फार्मा कंपनियों के कर्मचारियों तथा क्यूआर कोड-आधारित पहचान पत्र धारी लोगों को ही लोकल ट्रेनों में सफर की अनुमति दी गई है। इसके कारण निजी दुकान और प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों सहित आम जनता को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

योजना

सभी के लिए लोकल ट्रेन सेवा बहाल करने पर विचार कर रही सरकार

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे के हवाले से लिखा है कि सरकार अब सभी के लिए लोकल ट्रेन सुविधा बहाल करने पर विचार कर रही है। ठाकरे ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयासों में उपनगरीय ट्रेन सेवा की सभी लोगों के लिए बहाली को प्रमुख माना जा रहा है। ऐसे में सरकार आगामी 15 अक्टूबर से सभी के लिए यह सुविधा बहाल करने पर गंभीरता से सोच रही है।

नियम

लोकल ट्रेन के संचालन में किया जाएगा कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन

राज्य मंत्री ठाकरे ने कहा कि सभी के लिए लोकल ट्रेनों का संचालन करने में कोरोना महामारी से बचाव के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहनों के आवागमन को कम करने के लिए कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के 24 घंटे काम करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में विभिन्न प्रकार के कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं, ऐसे में उनके समय को फिर निर्धारित करना मुश्किल है।

जानकारी

ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए रेलवे से बात कर रही सरकार

राज्य मंत्री ठाकरे ने कहा उपनगरीय सेवा के तहत ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए सरकार रेलवे से बातचीत कर रही है। इसके बाद ही मुंबई में सभी लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवा को फिर से बहाल करने पर आगे का निर्णय किया जाएगा।

आदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया था लोकल ट्रेन सेवा की बहाली पर विचार का आदेश

बता दें कि लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति दिए जाने को लेकर वकीलों ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि लोग बेरोजगार हो रहे हैं और भूखे मर रहे हैं। ऐसे में अब सरकार को योजनाबद्ध तरीके से लोकल ट्रेन और सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने वाले लोगों में आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के साथ अन्य सेवाओं के कर्मचारियों को भी अनुमति देने पर विचार करना चाहिए।

गाइडलाइंस

महाराष्ट्र सरकार ने नवरात्र और दशहरा को लेकर जारी की गाइडलाइंस

महाराष्ट्र सरकार ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र और दशहरा उत्सव को लेकर भी गाइडलाइंस जारी की है। सरकार ने त्योहार सामान्य तरीके से मनाने की अपील करते हुए डांडिया और गरबा कार्यक्रमों के आयोजन पर भी रोक लगाई है और रक्तदान और चिकित्सा शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया है। इसी तरह सरकार ने पांडाल और घरों में चार फीट तक मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने और घर में ही विसर्जन करने को कहा है।

जानकारी

ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

सरकार ने सभी पांडाल संचालकों को भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था करने, पांडाल में च से अधिक लोगों को आने की अनुमति नहीं देने तथा लोगों को मिट्टी से बनी मर्तियों का ही उपयोग को प्रेरित करने को कहा है।

संक्रमण

भारत और महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 80,472 नए मामले सामने आए और 1,179 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 62,25,763 हो गई है, वहीं 97,497 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,40,441 हो गई है। इसी तरह महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,66,129 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 36,181 लोगों की मौत हो चुकी है।