
भारत में सामने आया कोरोना वायरस का दूसरा मामला, केरल में मरीज अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
भारत में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है।
ये मामला भी केरल का है। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अलग वॉर्ड में रखकर उस पर निगरानी रखी जा रही है। उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि मरीज का चीन के सफर का पुराना रिकॉर्ड है।
इससे पहले गुरुवार को केरल में ही कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया था।
सहायता
वुहान में फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा दूसरा विशेष विमान
इस बीच कोरोना वायरस के केंद्र चीन के वुहान शहर में फंसे भारतीयों को निकालने का कार्य भी जारी है।
323 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान सुबह लगभग 09:30 बजे नई दिल्ली पहुंचा।
इस विमान में मालदीव के सात नागरिक भी हैं और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद कहा है।
इन सभी यात्रियों की गहन जांच की जाएगी।
पहला विशेष विमान
शनिवार को 324 भारतीयों को लेकर आया था पहला विमान
वुहान में फंसे भारतीयों को वापस दिल्ली लाने वाली ये दूसरी फ्लाइट है।
इससे पहले शनिवार को भी एयर इंडिया का विशेष विमान 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा था।
इन लोगों में ज्यादातर चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्र हैं।
इन सभी को हरियाणा के मानेसर में सेना द्वारा तैयार किए गए विशेष स्थान और छावला में भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के कैंप में रखा जा रहा है।
यहां ये दो सप्ताह तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।
मौतें
चीन में अब तक 304 मौतें
बता दें कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से ही फैलना शुरू हुआ है और यहीं इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है।
चीन में वायरस से अब तक 304 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 14,300 लोगों में इसका संक्रमण पाया गया है।
चीनी अधिकारियों का कहना है कि वायरस से मौत और संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गईं।
बढ़ता प्रकोप
चीन से बाहर मौत का पहला मामला भी आया सामने
शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण चीन के बाहर पहली मौत का मामला भी सामने आया।
फिलीपींस में वायरस के कारण एक चीनी व्यक्ति की मौत हो गई। 44 वर्षीय ये व्यक्ति वुहान का रहने वाला था और फिलीपींस आया हुआ था।
बता दें कि ये खतरनाक वायरस एक दर्जन से अधिक देशों में फैल चुका है। इन देशों में अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी शामिल हैं।
जानकारी
कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित कर चुका है WHO
वायरस के इस बढ़ते प्रकोप के कारण ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरूवार को इसे अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित किया था। इस दौरान WHO प्रमुख टेड्रोस ऐडनम ने कहा था कि सबसे बड़ी चिंता अन्य देशों में वायरस को फैलने से रोकने की है।