
युवक ने 40,000 में बेच दिया 10 करोड़ का वीडियो गेम कैरेक्टर, जानें फिर क्या हुआ
क्या है खबर?
चीन में एक वीडियो गेमर ने अपने दोस्त पर 10 करोड़ के कैरेक्टर को 40,000 रुपये में बेचने के कारण मुकदमा दर्ज किया था।
दरअसल, वीडियो गेमर ले मोउ ने लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च कर 'जस्टिस ऑनलाइन' गेम में अपना कैरेक्टर तैयार किया था।
उन्होंने यह कैरेक्टर खेलने के लिए अपने दोस्त ली मॉउसचेंग को दे दिया था। ली इसे ले मोउ को वापस लौटाने की जगह गलती से ऑनलाइन मार्केट में बेच बैठे।
मामला
गलती से इन-गेम मार्केट में बेचा कैरेक्टर
ली ने कहा कि वो लगातार गेम खेलने के कारण काफी थके हुए थे। वो इसे वापस ले को लौटाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसे गलती से इन-गेम मार्केट नेटईज पर बेच दिया।
लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह कैरेक्टर उन्होंने महज 40,000 रुपये में बेच डाला।
इसके बाद ले मोउ इस मामले को लेकर अदालत गए। अदालत ने हाल ही में इस मामले में अपना फैसला सुनाया है।
फैसला
अदालत ने क्या फैसला सुनाया?
सिचुएन प्रांत की होंग्या कंट्री कोर्ट ने ली मोउ के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि यह वीडियो गेम कैरेक्टर वापस इसके असली मालिक के पास लौटाया जाना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने लोगों को ज्यादा वीडियो गेम खेलने से बचने की सलाह दी है।
गौरतलब है चीन में लोग वीडियो गेम के आदी होते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार ने कुछ सप्ताह पहले एक नया कानून बनाया था।
कानून
क्या कहता है नया कानून?
नए कानून में 18 साल से कम उम्र के बच्चे सप्ताह के दिनों में रोजाना 90 मिनट से ज्यादा वीडियो गेम नहीं खेल सकते।
सप्ताहांत और छुट्टियों के दिनों में बच्चे रोजाना तीन घंटे से ज्यादा वीडियो गेम नहीं खेल सकेंगे।
कानून के तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चे वीडियो गेम्स पर हर महीने 200 युआन (लगभग 2,000 रुपये) से ज्यादा और 16-18 की उम्र के बच्चे 400 युआन (लगभग 4,000 रुपये) से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते।
जानकारी
लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बनाया गया कानून
चीनी अधिकारियों ने बताया कि नाबालिगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर लगे रहने के कारण युवाओं और व्यस्कों की पास की नजर खराब हो रही है।