फरवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन प्रसिद्ध जगहों पर जाएं
शानदार पहाड़ियों से लेकर खूबसूरत रेगिस्तान, भारत में हर प्रकार का प्रकृति सौंदर्य देखने को मिल सकता है। आप चाहे अपने परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा करने जा रहे हों या अकेले ही, भारत में हर तरह के यात्री के लिए कुछ न कुछ जरुर है। साथ ही इन जगहों का मौसम 'सोने पर सुहागा' वाली कहावत को सच कर देता है। आइए जानें आप फरवरी में मस्त मौसम में कहां-कहां घूम समते हैं।
गंगटोक, सिक्किम
अगर आपको भी प्राकृतिक नजारे अपनी तरफ आकर्षित करते हैं, तो सिक्किम की राजधानी गंगटोक, फरवरी में घूमने के लिए सबसे सही जगह है। यहां से आप हिमालय की ऊंची चोटियों का भी आनंद ले सकते हैं। साथ ही यहां के प्राचीन मठ, मंदिर और महल आपको अपना दीवाना बना लेंगे। इतना ही नहीं यहां पर आप सोमगो झील, रुमटेक मठ, इनहेंची मठ, टाशिलिंग, पोलींग, सुक-ला-खंग, गणेश टोक और डीयर पार्क जैसी जगहों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
बूंदी या पुष्कर, राजस्थान
वैसे तो पूरा राजस्थान ही बेहद खूबसूरत और अनोखा है। यहां के हर शहर में कुछ न कुछ खासियत जरूर है, जिसे देखने के लिए पर्यटक देश-विदेश से आते हैं। जयपुर, जोधपुर इन सारी जगहों पर तो घूमने के लिए हर कोई जाता ही है। लेकिन इन जगहों के अलावा बूंदी, पुष्कर आदि जगहें भी अपनी सुंदरता के लिए मशहूर हैं। इसके अलावा अगर आप राजस्थान के खाने का स्वाद लेना चाहते हैं तो राजस्थानी थाली आपके लिए बेहतरीन है।
कुनूर, तमिलनाडु
कुनूर तमिलनाडु के ऊटी से कुछ ही दूर पर उससे कम क्षेत्रफल में स्थित है। कुनूर नीलगिरी पर्वत पर बसा हुआ है और चारों ओर से घुमावदार पहाड़ियां, चाय और कॉफी के बागानों से घिरा हुआ है। यहां कुनूर से ऊटी तक टॉय ट्रेन चलती है, जो पर्यटकों के बीच बेहद पॉपुलर है। कुनूर से ऊटी के बीच यात्रा में वेलिंगटन के कैंटोमेंट एरिया के साथ बेहद खूबसूरत दृश्य देखे जा सकते हैं।
मुन्नार, केरल
केरल का छोटा मगर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन शिमला, मनाली और दार्जलिंग जितना मशहूर भले ही न हो, लेकिन इसकी सुंदरता किसी भी मायने में कम नहीं है। पहाड़ों से गुरती तीन नदियों के बीच बसे मुन्नार के मनमोहक नजारे, झरने, खूबसूरत झील, नदियां और दूर-दूर तक फैले चाय के बागान आदि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन सबके अलावा नीली कुरिजी नामक खूबसूरत फूल भी मुन्नार की खूबसूरती में चार चांद लगाता है।