
कोरोना संक्रमित पाए गए RSS प्रमुख मोहन भागवत, अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
राष्ट्रीय स्वसंयसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संघ की तरफ से बताया गया कि उनमें महामारी के सामान्य लक्षण नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि भागवत की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
भागवत ने 7 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।
जानकारी
संघ ने ट्वीट कर की पुष्टि
संघ की तरफ से ट्वीट कर मोहन भागवत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।
संघ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को किए गए ट्वीट में लिखा गया है, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉजीटिव हुये है। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा वे सामान्य जाँच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।'
कोरोना वैक्सीन
भागवत ने 7 मार्च को लगवाई थी वैक्सीन
जानकारी के अनुसार, मोहन भागवत ने 7 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई थी।
उसी दिन नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में बने वैक्सीनेशन केंद्र में भागवत के साथ-साथ संघ के महासचिव भैयाजी जोशी को भी वैक्सीन की खुराक लगाई गई थी।
अभी तक दोनों को दूसरी खुराक नहीं लगाई गई है। सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार वैक्सीन की दोनों खुराकों में छह से आठ हफ्तों का अंतराल होना चाहिए।
कोरोना वायरस
नागपुर समेत पूरे महाराष्ट्र में बढ़ रहे मामले
महाराष्ट्र महामारी से देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां के नागपुर, पुणे और मुंबई समेत कई जिलों में संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है।
बीते दिन राज्य में 58,993 लोगों को संक्रमित पाया गया और 301 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 32,88,540 हो गई है, जिनमें से 57,329 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लागू की हैं।
कोरोना वायरस
पूरे देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
देश के कई राज्य इन दिनों कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
बीते दिन भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले सामने आए और 794 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,33,05,926 हो गई है। इनमें से 1,68,436 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10,46,631 हो गई है।