नागपुर: RSS के गढ़ से राहुल गांधी की हुंकार, चुनाव बाद जेल जाएगा 'चौकीदार'
क्या है खबर?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को नागपुर में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के बाद 'चौकीदार' (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को जेल जाना पड़ेगा।
बता दें कि नागपुर भारतीय जनता पार्टी के पैतृक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का गढ़ है और यहीं उसका मुख्यालय है।
राहुल ने RSS के गढ़ से ही मोदी के खिलाफ यह हुंकार भरी है और उन्हें जेल भेजने का वादा किया है।
बयान
'पर्रिकर जानते थे घोटाला हुआ है'
राहुल ने ये बात यहां कांग्रेस की एक रैली में बोलीं।
उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा, "मोदी सरकार ने 550 करोड़ रुपये का राफेल विमान 1,600 करोड़ रुपये में खरीदा। मोदी ने सीधे फ्रांस की सरकार से सौदा किया और तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को इसके बारे में कुछ नही पता था। यह रक्षा मंत्रालय के कागजातों में दर्ज है और पर्रिकर भी यह बात कई बार कह चुके हैं। वह जानते थे कि घोटाला हुआ है।"
आरोप
चुनिंदा कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी पर निशाना
राहुल ने अनिल अंबानी, विजय माल्या, गौतम अडानी, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे कुछ चुनिंदा कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए भी मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "वो लाखों करोड़ रुपये लेकर भाग गए और मोदी उन्हें भाई कह कर संबोधित करते हैं। मोदी कहते हैं कि मुझे चौकीदार बनाओ, प्रधानमंत्री नहीं। चुनाव के बाद जांज होगी और चौकीदार जेल जाएगा।"
उनका भाषण मोदी सरकार के राज में हुए भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर केंद्रित रहा।
पृष्ठभूमि
कहां से आया 'चौकीदार चोर है' का नारा?
बता दें कि राहुल 59,000 करोड़ रुपये के 36 राफेल विमान खरीद सौदे में सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं।
उनका आरोप है कि अनिल अंबानी को सौदे में शामिल करने के लिए मोदी ने सीधे दखल दिया और सरकारी कंपनी HAL को सौदे से हटा दिया, जो पहले सौदे में शामिल थी।
सौदा कांग्रेस और भाजपा के बीच टकराव का विषय रहा है और इसी से राहुल ने 'चौकीदार चोर है' का नारा निकाला है।
जानकारी
'मैं भी चौकीदार' से मोदी का जवाब
राहुल के 'चौकीदार चोर है' के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाल में 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरु किया है। उन्होंने अपने सभी समर्थकों से अभियान में जोर-शोर से भाग लेने और कांग्रेस के आरोपों को धाराशाई करने की अपील की थी।