लोकसभा चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग जारी, कई बड़े नामों की किस्मत दांव पर
आम चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। पहले चरण के तहत देशभर के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग से 48 घंटे पहले इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया था। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था। इन सीटों में से कुछ पर शाम 4 बजे तक, कुछ पर 5 बजे और कुछ सीटों पर 6 बजे तक मतदान होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने की भारी संख्या में मतदान की अपील
इन राज्यों में साथ-साथ हो रहे हैं लोकसभा और विधानसभा चुनाव
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव हो रहा है। इस दौरान आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों, सिक्किम की 32 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख ने डाला वोट
इन राज्यों में हो रही है वोटिंग
पहले चरण में आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, मेघालय, उत्तराखंड, और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इनके अलावा उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा), बिहार की चार (गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई), असम की पांच, ओडिशा की चार, महाराष्ट्र की सात और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान हो रहा है। सभी सीटों के चुनावी नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।
फूल बरसाकर और ढोल बजाकर किया गया वोटर्स का स्वागत
इन बड़े नामों की सियासी किस्मत का होगा फैसला
पहले चरण के तहत नागपुर से नितिन गडकरी, गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, मुजफ्फरनगर से अजित सिंह और संजीव बालियान, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी, जमुई से चिराग पासवान, बागपत से जयंत चौधरी और सत्यपाल सिंह, नोएडा से महेश शर्मा की किस्मत का फैसला होगा। इनके अलावा गया से जीतन राम मांझी, बेंगलुरू दक्षिण से युवा नेता तेजस्वी सूर्या, तुमकुर में एचडी देवगौड़ा की किस्मत EVM में बंद हो जाएगी।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव बालियान ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के सुजदो गांव में फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। उन्होंने बुर्का पहनकर वोट डालने आ रही महिलाओं पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो औरतें बुर्का पहनकर आ रही हैं उनकी चेकिंग नहीं हो रही, उन्हें लगता है कि फर्जी वोटिंग हो रही है। अगर इसकी जांच नहीं हुई तो वे दोबारा मतदान की मांग करेंगे।