
लोकसभा चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग जारी, कई बड़े नामों की किस्मत दांव पर
क्या है खबर?
आम चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। पहले चरण के तहत देशभर के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
वोटिंग से 48 घंटे पहले इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया था।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था। इन सीटों में से कुछ पर शाम 4 बजे तक, कुछ पर 5 बजे और कुछ सीटों पर 6 बजे तक मतदान होगा।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने की भारी संख्या में मतदान की अपील
लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है।
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2019
सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें।
अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान!
जानकारी
इन राज्यों में साथ-साथ हो रहे हैं लोकसभा और विधानसभा चुनाव
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव हो रहा है। इस दौरान आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों, सिक्किम की 32 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख ने डाला वोट
RSS Chief Mohan Bhagwat after casting his vote for the Nagpur parliamentary constituency in the #LokSabhaElections2019: Voting is our duty, everyone should vote. pic.twitter.com/iC8pkirwc5
— ANI (@ANI) April 11, 2019
वोटिंग
इन राज्यों में हो रही है वोटिंग
पहले चरण में आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, मेघालय, उत्तराखंड, और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है।
इनके अलावा उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा), बिहार की चार (गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई), असम की पांच, ओडिशा की चार, महाराष्ट्र की सात और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान हो रहा है।
सभी सीटों के चुनावी नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
फूल बरसाकर और ढोल बजाकर किया गया वोटर्स का स्वागत
#WATCH Flower petals being showered and 'Dhol' being played to welcome voters at polling booth number 126 in Baraut, Baghpat. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/UEvBcihB0B
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2019
दिग्गज नेता
इन बड़े नामों की सियासी किस्मत का होगा फैसला
पहले चरण के तहत नागपुर से नितिन गडकरी, गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, मुजफ्फरनगर से अजित सिंह और संजीव बालियान, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी, जमुई से चिराग पासवान, बागपत से जयंत चौधरी और सत्यपाल सिंह, नोएडा से महेश शर्मा की किस्मत का फैसला होगा।
इनके अलावा गया से जीतन राम मांझी, बेंगलुरू दक्षिण से युवा नेता तेजस्वी सूर्या, तुमकुर में एचडी देवगौड़ा की किस्मत EVM में बंद हो जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने किया मतदान
Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu and his family after casting their vote for #LokSabhaElections2019 in Amravati. pic.twitter.com/QzlYYfNzjd
— ANI (@ANI) April 11, 2019
आरोप
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव बालियान ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के सुजदो गांव में फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। उन्होंने बुर्का पहनकर वोट डालने आ रही महिलाओं पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जो औरतें बुर्का पहनकर आ रही हैं उनकी चेकिंग नहीं हो रही, उन्हें लगता है कि फर्जी वोटिंग हो रही है। अगर इसकी जांच नहीं हुई तो वे दोबारा मतदान की मांग करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
केंद्रीय मंत्री के आरोप
Union Minister and Muzaffarnagar BJP candidate Dr. Sanjiv Balyan: Faces of women in burkhas are not being checked and I allege that fake voting is being done. If not looked into, I will demand a repoll pic.twitter.com/Gphlm2NoRx
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2019