जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर योगी, केजरीवाल और मोहन भागवत, धमकी मिलने के बाद अलर्ट जारी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पुलिस ने धमकी भरे पत्र मिलने के बाद राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के शामली और रूड़की रेलवे स्टेशन पर दो धमकी भरे पत्र मिले थे।
इनमें योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल, संघ प्रमुख मोहन भागवत आदि को निशाना बनाने की धमकी दी गई है।
साथ ही इनमें वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि को निशाना बनाने की बात कही गई है। दोनों पत्रों में एक जैसी बातें कही गई हैं।
पुष्टि
DGP ओपी सिंह ने की पत्र मिलने की पुष्टि
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन पत्रों में केजरीवाल और भागवत का भी नाम है।
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है यह किसी शरारती तत्व का काम है, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने पत्र मिलने की बात की पुष्टि की है। इन पत्रों को जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर के नाम से लिखा गया है।
रविवार को ये पत्र शामली और रूड़की में मिले।
जानकारी
जैश के एरिया कमांडर के हवाले से लिखा गया पत्र
सिंह ने बताया कि पत्रों में पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कई मंदिरों को निशाना बनाने की बात कही है। पत्र भेजने वाले ने खुद को जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर मसूर अहमद बताया है।
धमकी
रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी
पत्र में कहा गया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद 13 मई को शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गजरौला, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, दिल्ली, पानीपत और रोहतक रेलवे स्टेशन पर धमाका करेगा।
इसमें 16 मई को दिल्ली, प्रयागराज और गाजियाबाद के हनुमान मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या की राम जन्मभूमि को निशाना बनाने की बात कही गई है।
साथ ही कई बस स्टैंड पर धमाके करने की धमकी दी गई है।
जानकारी
केंद्रीय एजेंसियों को दी गई सूचना
DGP सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को देख रही पुलिस उनकी सुरक्षा बढ़ाएगी। पुलिस को अलर्ट रहने और एंटी-टेरर स्कवॉड से मामले की जांच करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।