दिल्ली: कोरोना मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में आरक्षित रहेंगे 80% ICU बेड
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले कई दिनों से संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए अब सरकार ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार ने राज्य के निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक करने के बाद उन्हें 80 प्रतिशत ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। आदेश की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निजी अस्पतालों को किया गया है पाबंद- जैन
NDTV के अनुसार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कुल निजी अस्पतालों में ICU बेड की कमी की शिकायत मिली थी। इसके बाद 33 बड़े निजी अस्पताल संचालकों के साथ ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई थी। इसमें अस्पताल संचालकों को कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 80 प्रतिशत ICU बेड आरक्षित रखने के लिए कहा था। जिस पर उन्होंने सहमति जताई थी। इसके बाद आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
कोरोना अस्पतालों को 30 प्रतिशत बेड बढ़ाने की दी छूट
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि कोरोना अस्पतालों को कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 30 प्रतिशत बेड बढ़ाने की छूट दी गई है। इसका कारण है कि इससे वह हर परिस्थति में 50 प्रतिशत बेड उपलब्ध रख सकेंगे। इससे बाद में परेशानी नहीं होगी।
सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं ICU बेड
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी कोरोना अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में ICU बेड उपलब्ध है। दिल्ली कोरोना ऐप की लाइव स्थिति के अनुसार वर्तमान में दिल्ली में मौजूद कुल 14,372 ICU बेड में से 7,938 बेड मौजूद हैं। उन्होंने दोबारा लॉकडाउन की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा कि अब लॉकडाउन का समय निकल चुका है। यदि आप मास्क लगाते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं तो कोरोना से बच सकते हैं।
दिल्ली में शनिवार को हुई 60,000 से अधिक जांच
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की जांच लगातार बढ़ाई जा रही है। इसकी का नतीजा है कि गत शनिवार को दिल्ली में कुल 60,000 से अधिक लोगों की कोरोना की जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि अधिक जांच से कोरोना का पता लगाने और उस पर काबू पाने में मदद मिलेगी। दिल्ली में संक्रमित होने की दर 7.19 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.2 प्रतिशत है। इसी तरह संक्रमण से ठीक होने की दर 84 प्रतिशत है।
दिल्ली सरकार ने फिर शुरू की 100 डोरस्टेप डिलीवरी सेवाएं
दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बंद हुई डोरस्टेप डिलीवरी सेवाएं एक बार फिर से शुरु कर दी हैं। एक सितंबर से दिल्ली के कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी इलाकों में डोरस्टेप डिलीवरी शुरु कर दी गई है। दिल्लीवासी अब आय प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और नए पानी के कनेक्शन से संबंधित सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना कोरोना के कारण पांच महीने से बंद थी।
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,372 नए मामले आए और 1,114 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल मामलों की संख्या 47,54,356 है, वहीं 78,586 की मौत हो चुकी है। इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,73,175 पर पहुंच गई है। इसी तरह दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.14 लाख के पार पहुंच गई है। इनमें से 4,715 की मौत हो चुकी है और 28,509 का इलाज चल रहा है।