एक्शन मोड में आई दिल्ली सरकार, सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ दर्ज कराया मामला
क्या है खबर?
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं कराने और जांच नहीं करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ केजरीवाल सरकार शनिवार को एक्शन मोड में आ गई है।
सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लापरवाही बरतने वाले निजी अस्पतालों के संचालकों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी और शाम को सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ एक्शन लेते हुए महामारी अधिनियम के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज करा दिया है।
कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव अमित कुमार पामसी ने सर गंगाराम अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कोरोना वायरस की जांच के लिए सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद राजेंद्र नगर थाने में अस्पताल के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अब अस्पताल निदेशक को बुलाकर मामले में पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई करेगी।
उल्लंघन
अस्पताल ने इस तरह से किया सरकारी आदेशों का उल्लंघन
राजेंद्र नगर थानाप्रभारी ने बताया कि उप सचिव की शिकायत के अनुसार सरकार ने सभी अस्पतालों को कोरोना वायरस की जांच के नूमने RT-PCR ऐप के जरिए ही लेने के निर्देश दिए थे। जिससे कोरोना संबंधित डाटा रियल टाइम में सरकार के डेटाबेस में आ सके और कोई दोहराव या गलती न हो।
इसके बाद भी अस्पताल ने जांच के नमूने लेने में इस ऐप का इस्तेमाल नहीं किया। इसको लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
फटकार
मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों को लगाई थी फटकार
बता दें कि शनिवार सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल ने निजी अस्पतालों के फटकार लगाते हुए कहा था कि कुछ निजी अस्पताल बेडों की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज और जांच करनी ही होगी। इनकार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने यह भी कहा था कि अस्पताल मरीजों से मनमानी फीस भी वसूल रहे हैं।
मौत
अस्पतालों में बेड नहीं मिलने से हो रही कोरोना मरीजों की मौत
बता दें कि दिल्ली के निजी अस्पताल जमकर मनमानी कर रहे हैं। मरीजों के पहुंचने पर उन्हें बेड मुहैया नहीं कराया जा रहा है। मरीजों से बेड के लिए मोटी रकम वसूली जा रही है। बेड नहीं मिलने के कारण कोरोना मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।
गत दिनों में अस्पतालों में बेड नहीं मिलने पर कई मरीजों की जान जा चुकी है। इसी प्रकार दिल्ली में कोरोना जांच भी सही तरह से नहीं हो रही है।
जानकारी
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें दिल्ली में शुक्रवार को 1,330 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 26,334 पर पहुंच गई है। इसी तरह अब तक कुल 708 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 15,311 सक्रिय केस हैं और 10,315 ठीक हो चुके हैं।